चार माह पहले हुए बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव में एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगकर रेलवे के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार बुरे फस गए है।हाईकोर्ट ने मामले में छत्तीसगढ़ गृह विभाग ,रेलवे मैनेजर समेत पांच लोगों को नोटिस जारी किया है।साथ ही जांच करने का आदेश दिया है।चार माह पहले बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ था चुनाव में दो प्रतियाशी तिलकराज सलूजा व कमल दुबे भाग्य आजमा रहे थे। रेलवे के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार अध्यक्ष प्रतियासी कमल दुबे के पक्ष में वोटिंग करने के लिए वाट्सएप के ज़रिए कुछ मतदाताओ से अपील की थी।चुनाव में तिलकराज सलूजा की जीत हुई थी।सलूजा ने सरकारी अधिकारी पद का दुरुपयोग कर चुनाव में वोट मांगने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई ।हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद इस मामले में छत्तीसगढ़ गृह विभाग,एसईसीआर के मैनेजर, बिलासपुर एसपी ,कोतवाली टीआई,वा सीनियर पीआरओ को नोटिस जारी किया है।