बाबाओं के बलात्कार के नए मामले सामने आते ही जा रहे हैं। अब राजस्थान, अलवर के फलाहारी बाबा ने बिलासपुर की एक युवती को अपना शिकार बना लिया। युवती अगस्त में अपनी पहली तनख्वाह बाबा के आश्रम में दान देने गई थी। महिला थाने में हुई रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर की एक युवती जयपुर में पढ़ती है। इसी दौरान उसे एक कंपनी में इंटर्नशिप का मौका मिला। युवती को जब एक माह हो गया तो उसे सैलरी दी गई। अपनी पहली तनख्वाह वह अपने माता पिता को देना चाहती थी, उसने अपने माता पिता को यह बताया तो उन्होंने कहा कि उसे पहली तनख्वाह उनके पारिवारिक गुरू के अलवर स्थित आश्रम में दान करना चाहिए। युवती का पूरा परिवार कई सालों से अलवर वाले फलाहारी बाबा के भक्त हैं। युवती अपने परिजनों का कहना मानकर राखी से एक दिन पहले अलवर आश्रम गई। उसने बाबा को पैसे दिए, तो फलाहारी बाबा ने कहा कि ग्रहण का दिन है वह एक दिन आश्रम में ही रुक जाए। युवती रुक गई, शाम को जब आश्रम में कोई नहीं था, तो बाबा ने युवती को कमरे में बुलाया और रेप किया। इसके बाद बाबा और उसके शिष्यों ने उसे किसी को नहीं बताने की धमकी दी। डरकर युवती चुप रही, लेकिन इसी माह जब वह वापस बिलासपुर लौटी तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी । परिजनों के साथ महिला थाने पहुंचकर युवती ने बाबा के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। एडिशनल एसपी अर्चना झा के मुताबिक यहां जीरो में मामला दर्ज कर अलवर भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया गया है…
अर्चना झा ( एडिशनल एसपी) शहर की एक युवती जयपुर में पढ़ती रह थी, इसी दौरान उसे एक कंपनी में इंटर्नशिप करने मिला, उसे स्टायफंड मिला तो वह राशि दान करने अलवर के फलाहारी बाबा के यहां गई, बाबा ने उसे बहाने से रोक लिया और फिर बलात्कार किया, हमने मामला दर्ज कर लिया है