Monday, November 10, 2025
Homeअन्यबच्चों को बेचने का धंधा भी करता था राम रहीम?

बच्चों को बेचने का धंधा भी करता था राम रहीम?

दो साध्वियों से रेप के जुर्म में डेरामुखी गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है, लेकिन उसके कारनामों पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब खुलासा हुआ है कि कैसे तरह कानून को ताक पर रखकर गुरमीत बच्चों को माता-पिता से दान लेकर दूसरे परिवारों को दे दिया करता था.

विज्ञापन के जरिए धोखाधड़ी

विज्ञापन में ये झांसा दिया जाता था कि बच्चा दान देने से घर में खुशहाली आती है. बच्चा देने वाले परिवार को दूसरे पक्ष से मिलाया भी नहीं जाता था. ना ही उसे दूसरे पक्ष की कोई जानकारी दी जाती थी. गुरमीत ये सब डेरे से छपने वाले अखबार में विज्ञापन के माध्यम से किया करता था. इस विज्ञापन में बच्चे दान करने के लिए कहा जाता था. डेरे पर आस्था की पट्टी आंखों पर बंधी होने की वजह से कई माता-पिता अपने बच्चे दान भी दे देते थे.

ललिता ने दान दिया था बच्चा

पानीपत के हरि सिंह कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ललिता ने अपनी आपबीती सुनाई है. 12 साल पहले ललिता ने अपना बच्चा डेरे के अखबार में विज्ञापन पढ़ने के बाद दान में दे दिया था. अब अपने बच्चे को याद करते हुए ललिता की आंखों से आंसू नहीं थमते.

खुशहाली के नाम पर लिया जाता था बच्चा

ललिता का कहना है कि अखबार के विज्ञापन में ये लिखा जाता था कि जिनके घरों में पहले से दो-तीन बच्चे हैं वो अपना नवजात शिशु दान में दें, इससे जिनके घर बच्चों के किलकारियों से सूने हैं, उनके घर में खुशी आ जाएंगी. विज्ञापन में ये भी कहा जाता था कि जो भी बच्चा दान देता है उसके घर में खुशहाली बरसने लगती है.

हो सकते हैं कई खुलासे

गुरमीत के डेरे से इस तरह का ये पहला मामला सामने आया है. प्रशासन की ओर से इस मामले में गहन जांच की जाए तो और भी चौंकाने वाले मामले तथ्य सामने आ सकते हैं.

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest