Wednesday, December 11, 2024
Homeअन्यशिक्षा के नाम पर करोड़ो खर्च करने वाली सरकार से स्कूली बच्चों...

शिक्षा के नाम पर करोड़ो खर्च करने वाली सरकार से स्कूली बच्चों ने किया शिक्षक की मांग

शिक्षा के नाम पर करोड़ो खर्च करने वाली सरकार से स्कूली बच्चों ने किया शिक्षक की मांग

बिलासपुर। विकास खण्ड कोटा क्षेत्र के ग्राम मझगवाँ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बिलासपुर जिलाधीश से स्कूल में शिक्षकों के अभाव को पूरी करने के लिए गुहार लगाई है। ग्राम मझगवाँ के सरपंच के नेतृत्व में आय स्कूली बच्चों को बरी दोपहरी भूखे प्यासे शिक्षकों की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में 3 घंटो तक प्रतीक्षा करने के बाद भी कोई अधिकारी इन बच्चों की पूछ परख तक नही किया।
उल्लेखनीय है कि शासन एक तरफ लाखो करोड़ो खर्च कर शिक्षा के विकास में पैसे लगा रही है वही दूसरी ओर संबंधित स्कूल में केवल दो शिक्षकों की देखरेख में 148 बच्चों को मात्र दो विषयो की पढ़ाई से पूरे विषय को पढ़कर परीक्षा पास करनी पड़ रही है।जिससे स्कूली बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है। सम्पूर्ण विषय की पढ़ाई नही होने के कारण आज विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बिलासपुर जिलाधीश के समक्ष लिखित आवेदन सौपा है तथा अपने उज्वल भविष्य के सुधार की मनोकामना के साथ निवेदन किया है

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!