Thursday, January 16, 2025
Homeअन्यअंगूठे का प्रकार बताता है आपके स्वभाव के बारे में

अंगूठे का प्रकार बताता है आपके स्वभाव के बारे में

अंगूठे का प्रकार बताता है आपके स्वभाव के बारे में

1 एकदम सीधा अंगूठा

चित्र में सबसे पहला अंगूठा एकदम सीधा है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है जिन जातको का अंगूठा एकदम सीधा होता है . वे जातक स्वभाव से नियम का पालन करने वाले होते है . ये जातक जो भी कार्य करते है एकदम सोच समझ कर करते है . इनकी ये ही खूबी इनको एक सफल इन्सान बनानी है ये जातक जो भी कार्य करते है दिल से करते है . ते जातक जो भी व्यवसाय करते है उसमे सफलता पाते है . सीधे अंगूठे वाले जातक अपने जीवन में अधिक से अधिक पैसे कमाना सोचते है . इनमे यह खूबी और लग्न दोनों होती है और कभी इनकी ये आदत इनको सेल्फिश बना देती है . ये लोग पैसे कमाने की होड़ में अपना भला ही सोचने लगते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार सीधे अंगूठे वाले जातक बहुत कम किसी से दोस्ती करते है . परन्तु सीधे अंगूठे वाले जातक अपना लग्जरी जीवन व्यतीत करते है .

2.आधा झुका अंगूठा

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन जातक का अंगूठा आधा झुका हुआ होता है वे जातक एकदम मस्त मिजाज होते है . अगर कोई मस्त मिजाज इंसान होते है तो वो आधा झुका हुआ अंगूठे वाले लोग होते है . ये जातक जहां भी जाते है वही सबको अपना बना लेते है . इन जातको की तरफ लोग खुद ही आकर्षित होते है . ये लोग आपको अधिकतर अपना खुद का कारोबार करते दिखेगे . क्योकि इनको कभी किसी का काम करना पसंद नही होता परन्तु अगर ये नौकरी में भी चले जायेगे वहां भी सबका दिल जीत लेंगे . ये जातक एकदम एक्टिव और हाजिर जवाबी होते है ये जातक हर कार्य को इस तरीके से कर देते है . जैसे ये इनको बहुत ही अच्छी तरह आता है और इनकी ये खुबी ही सबको इनकी और आकर्षित करती है . स्वभाव से ये जातक बहुत ही इमानदार होते है ये जातक कभी भी दोस्ती में किसी को धोखा नही देते . ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है ये जातक यदि नौकरी करते है तो वहां ये थोड़ी मुश्किल में पड़ जाते है . क्योकि अधिक टेंसन वाली नौकरी इनको बिल्कुल भी पसंद नही आती और ये उसको छोड़ देते है . ये जातक दयालु भी बड़े होते है यदि किसी को मदद की जरूरत है ये लोग सबसे आगे खड़े रहते है .

3.अधिक झुका हुआ अंगूठा

ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है जिन जातको का अंगूठा अधिक यानी ज्यादा झुका हुआ होता है . वे जातक स्वभाव से एकदम साफ़ चरित्र के होते है . इन जातको को खुद के उपर रत्ती भर भी घमंड नही होता पड़े ही ये जातक अपने जीवम में कितने ही अमीर और पैसे वाले क्यों न बन जाये . इनका स्वभाव हमेशा एक ही रहता है . माना जाता ही जिन जातको का अंगूठा ज्यादा झुका हुआ होता है उन जातको के अंदर आत्म विश्वास बेसुमार पाया जाता है . ये जातक जो भी कार्य करते है एकदम आत्म विश्वाश के साथ करते है . अगर कभी इनके जीवन में कोई गलत प्रस्थिति आ जाये तो ये उसको बड़े ही अच्छे ढंग से हैंडल करते है . और बहुत ही आसानी से गलत प्रस्थिति से बाहर आ जाते है . अगर इनके ज्ञान की बात करे तो आप कभी भी ज्ञान के मामले में इनसे नही जीत सकते है . एक तरह से ये जातक अपने अंदर दुनिया की हर बात का ज्ञान रखने वाले होते है . इनके जैसा स्वभाव किसी भी इंसान का नही होता .

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!