Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस का गोली कांड पर खुलासा 2 आरोपी सहित उड़ीसा का आदतन डकैत गिरफ्तार देशी पिस्टल व खुखरी जप्त

बिलासपुर। गतौरा में हुए गोलीकाण्ड को अंजाम देने वाले 3 आरोपियो को देशी कट्टे और धारदार हथियार के साथ बिलासपुर पुलिस ने धरदबोचा।

ज्ञात हो कि विगत 23 दिसंबर को शाम 8 बजे गतौरा शराब भट्टी के सुरक्षाकर्मी और शराब भट्टी कर्मचारियों से शराब के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपियों ने देशी पिस्टल और धारदार हथियार से लैस होकर शराब भट्टी में धावा बोल दिया तथा शराब कर्मचारियों के ऊपर गोली चला दी थी जहाँ कर्मचारी ईश्वर राठौर के हाथ मे गोली लगी थी। गोलीकाण्ड के तुरन्त बाद शराब कर्मियों की मदद करने और आरोपियों को पकड़ने गतौरा ग्रामवासियो द्वारा गोलीकाण्ड को अंजाम देकर भागने वाले आरोपियों के एक साथी अनिल बाघ को पकड़ लिया गया जिसपर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के ऊपर धारा 307, 34, 397, 216(क) तथा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शराब भट्टी में लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकियों से अध्ययन कर फरार आरोपियों की फ़ोटो मिली। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी अनिल बाघ उर्फ कोयल से पुलिस ने जब पूछताछ की तो बहुत सारी बाते सामने आई जिसपर पुलिस ने फरार आरोपियों के सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपरा में रहने की सूचना मिली जहाँ उक्त क्षेत्र में घेराबंदी कर वरदारत में लिप्त रमज़ान उर्फ बबलू, जो कि उड़ीसा के जिला सुंदरगढ़ राजियामपुर का रहने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया और पुलिस ने उसके घर से देशी पिस्टल, धारदार हथियार के साथ लूट की गई रकम को बरामद भी किया गया वहीँ खुलासे के दौरान पुलिस ने  आरोपियों का सरगना रमजान द्वारा पूर्व में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य में अधिक 25 से अधिक डकैती की घटना को अंजाम देना काबुल किया गया है तथा उड़ीसा पुलिस ने चोरी, डकैती, लूट जैसे अपराधो में चलान होना भी बताया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य फरार आरोपियो की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!