Advertisement
छत्तीसगढ़देशबिलासपुर

बाबा सैय्यद इंसान अली का  59वां सालाना उर्स 4 जनवरी से 9 तक मनाया जाएगा

बिलासपुर। शहंशाहे छत्तीसगढ़ के नाम से प्रसिद्ध सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 59 वां सालाना उर्स मुबारक 4 जनवरी से 9 जनवरी 2018 तक मनाया जाएगा। उर्स में देश के नामचीन शायर एवं कव्वाल अपनी प्रस्तुति से शमा बांधेंगे।  लूथरा शरीफ में उर्स के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश,उड़ीसा झारखण्ड,उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यो के अलावा पूरे देश से जायरीन दर्शन करने बाबा सैय्यद इंसान अली की दरगाह पहुंचते है जिनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहले की अपेक्षा व्वयस्था को बेहतर बनाने दरगाह कमेटी के द्वारा हर संभव प्रयास किया गया है।
आज  प्रेसवार्ता में इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के चेयरमेन हाजी अखलाक खान ने दरगाह के खादिम व कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 4 जनवरी से 9 जनवरी 2018 तक आयोजित छः दिवसीय सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सालाना उर्स की सुरुआत 4 जनवरी को सुबह 10:00 बजे परचम कुशाई के साथ आगाज होगा। दोपहर 3 बजे दादी अम्मा साहिब के मजार से जुलूस निकाली जाएगी, रात 9:00 बजे से तकरीर का आयोजन किया गया है तथा रात 11:00 बजे से मटका पार्टी प्रोग्राम पप्पू नौशाही (कामठी नागपुर) प्रतुत करेंगे। उर्स के दूसरे दिन 5 जनवरी को सुबह 9:00 बजे शाही संदल ग्राम खम्हरिया से निकाली जाएगी, दोपहर 12:40 बाबा साहब के मजारे पाक का ग़ुस्ल खादिमो द्वारा दिया जाएगा व रात 9 बजे धर्मगुरु हजरत सैय्यद महमूद अशरफ साहब किछौछवी एवं हजरत मौलाना अहमद वारसी सुल्तानपुर उ.प्र. की तकरीर होगी। उर्स के तीसरे दिन रात 9 बजे से क़व्वाली का शानदार प्रोग्राम दानिश इकबाल साबरी (बॉलिवुड सिंगर मुम्बई) व आफताब हासिम साबरी (मुंबई) के बीच होगा। उर्स के चौथे दिन रात 9 बजे से ऑलइंडिया तरही नातिया मुशायरा का प्रोग्राम होगा जिसमें देश के नामचीन शायर शकील आरफी,सजर मकनपुरी,अब्दुल शमद कोयल,उस्मान गनी दार्जलिंग,मंजर भोपाली तथा नईम अख्तर खण्डा अपनी प्रस्तूती देंगे। उर्स के 5 वें दिन रात 9 बजे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल राईस अनीस साबरी (बिजनौर) एवं समीर हयात निज़ामी (दिल्ली) के बीच  कव्वाली शानदार प्रोग्राम होगा। उर्स के छठवें और अंतिम दिन सुबह 9 बजे कुल शरीफ की फातेहा व प्रदेश के अमन व शांति की दुआ हजरत सैय्यद राशिद मक्की मियां किछौछवी करेंगे। चेयमेंन हाजी अखलाक खान ने बताया कि कमेटी के सदस्यों को उर्स व्यवस्था की जिम्मेदारी बांट दी गई है। प्रेसवार्ता में कमेटी के सज्जादा नशीन, हाजी मान खान साहब, सेक्रेटरी खादिमान कमेटी, हाजी शेर मोहम्मद, हाजी मोहम्मद शरीफ, जनरल सेक्रटरी कारी सैय्यद शब्बीर अहमद, उपाध्यक्ष सैय्यद शमीम शबरी, प्रवक्ता रियाज़ अशरफी, सदस्य फारुख,जुल्फकार अली भुट्टो राज, सैय्यद इंसान अली, बाबू भाई, मोहम्मद इक़बाल, मोहम्मद कुद्दुस, इरशाद अली, जुम्मन खान रिज़वी, उस्मान खान, फ़िरोज़ खान ,मोहम्मद इस्माईल सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

          उर्स में मुख्यमन्त्री की आने की संभावना है

हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के उर्स में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आने की पूरी संभावना बनी हुई है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उर्स के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री को सदर आमंत्रित किया गया है जिसमे उन्होंने ने अपनी सहमति भी जताई है। सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दर्शनार्थियों की भारी भीड़ बढ़ते जा रही है जिसे देखते हुए कव्वाली का आयोजन इस वर्ष प्रस्तावित उद्यान में किया जा रहा है जिसका समतलीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है,वही बढ़ते ठंढ को देखते हुए कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया गया है। कमेटी की ओर से उर्स के दौरान प्रतिदिन सुबह चाय,नास्ता दोहर व रात में रोटी,चाय की व्यवस्था की जाएगी।

error: Content is protected !!