Advertisement
छत्तीसगढ़ज़िला प्रशासनबिलासपुर

कोल डिपो, क्रशर प्लांट के विरोध में उतरे पार्षद और नगरवासी

बिलासपुर। नगर पंचायत कोटा में प्रस्तावित कोलवाशरी के विरोध में रहवासी और स्थानीय पार्षद खुलकर सामने आ गए हैं। पार्षदों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निजी कंपनी को क्लीयरेंस नहीं देने की मांग की है।

कलेक्टोरेट पहुंचे लोगों ने बताया कि मेसर्स ओमेक्स मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड (रायगढ़) ने कोटा नगर पंचायत में जमीन खरीदी है,जिसमें अब कोलवाशरी का निर्माण हो रहा है। बताया गया है कि उक्त स्थान आवासीय क्षेत्र से सटा हुआ है। इसके करीब ही डीकेपी हायर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, स्टेट वेयर हाउस, आदिवासी कन्या छात्रावास से लेकर अन्य निजी-शासकीय बिल्डिंगें हैं। कोलवाशरी या कोल डिपो के खुलने से आसपास का वातावरण प्रदूषित होगा, वहीं घनी आबादी वाले क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी। रहवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि निजी कंपनी को उक्त स्थान पर कोल डिपो या फिर वाशरी खोलने की अनुमति न दी जाए। रहवासियों ने कलेक्टर को जानकारी दी है कि कंपनी को प्रशासन से क्लीयरेंस नहीं मिला है, फिर भी निर्माण शुरू हो गया है। निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि निर्माण बंद नहीं होने की स्थिति में रहवासी 15 दिनों बाद आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

error: Content is protected !!