Advertisement
छत्तीसगढ़ज़िला प्रशासनबिलासपुर

जीवन यापन करने पेंशन के लिए भटकने को मजबूर 40 बुजुर्ग…

बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत उड़गी के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष वृद्धावस्था पेंशन के लिए आज कलेक्ट्रेट जनदर्शन में जिलाधीश को ज्ञापन सौंप 7 सूत्रीय मांग की है।

कलेक्ट्रेट जनदर्शन में आज ग्राम उड़ागी के वृद्ध महिला एवं पुरुषो अपनी वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति के लिए 7 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने पेंशन प्राप्ति में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। 70 से 80 वर्ष की आयु के सभी बुजुर्गो को गाँव से बैंक तक जाने में 3 किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ती है और बैंक पहुंचे ही वृद्धवस्था से ग्रसित खून की कमी के कारण अंगूठे के निशान प्रदर्शित नही होता। वृद्धों ने बैक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक में पैसे की उपलब्धता होने के बावजूद पैसा नही है या लिंक नही है कि बात कह जाता है। यही नही पैसे की आवश्यकता के कारण महीने में चार बार गांव से बैंक जाने की नौबत आती है जिसके कारण गांव के ही 2 बुजुर्गों की मौत भी हो चुकी है जिसके लिए पेंशन की सुव्यवस्थित व्यवस्था गाँव मे ही कराने की मांग की गई है।

error: Content is protected !!