Advertisement
छत्तीसगढ़ज़िला प्रशासनबिलासपुर

दो मासूम बच्चों को पालने जनदर्शन में लगाई पेंशन की गुहार

बिलासपुर। पूनम अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ कलेक्टोरेट जनदर्शन में पेंशन के लिए लगाई गुहार। रोजी मजदूरी से गुजर बसर करने को है मजबूर लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते पेंशन मिलने में देरी हो रही है।

मालूम हो कि विकास खण्ड कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर, (पोंडी) निवासी पूनम यादव के पति रविंद यादव को तीन वर्ष पहले गंभीर बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी जिस कारण पूनम को स्वमं एवं बच्चों के भरण पोषण के लिए रोजी मजदूरी करना पड़ रहा है परन्तू रोजी मजदूरी की कमाई परिवार के जीवकोपार्जन के लिए पर्याप्त नही थी जिसके लिए पूनम ने लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह से पेंशन प्राप्ति का निवेदन किया जिसपर मुख्यमंत्री ने मौखिक रूप से ग्राम सभा को प्रस्ताव देकर हितग्राही बनाने बात कही जिसके बाद पूनम ने ग्राम पंचायत लालपुर में पेंशन प्राप्ति के लिए आवेदन दिया परन्तु ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते पूनम को आजतक पेंशन का लाभ नही मिल सका है जिसके चलते वो अपने दोनों छोटे छोटे बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट जनदर्शन में गुहार लगाई जहाँ उसे जिला पंचायत सीईओ के समक्ष आवेदन देने निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!