Advertisement
छत्तीसगढ़ज़िला प्रशासननगर निगमबिलासपुर

पैरों से लाचार जुड़वा बेटियों की माँ ने निःशक्त पेंशन के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार

बिलासपुर। पैरों से लाचार जुड़वा बेटियों के साथ माँ ने शासन की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना का लाभ लेने कलेक्टर से लगाई गुहार कहा साहब निगम अधिकारी कहते है तुम्हारा 2011 की सर्वे सुंची में नाम नही है।

जानकारी हो वार्ड नम्बर 51 निवासी शशि साहू पति रमेश साहू आज 14 वर्षीय जुड़वा बेटियों के साथ निःशक्त पेंशन योजना का लाभ लेने कलेक्टोरेट जनदर्शन पहुंची जहां उसने जिलाधीश के समक्ष अपने परिवार की स्तिथि परिस्तिथि से अवगत कराते हुए बताया कि दोनो लड़किया पैरों से अपंग है और जिनकी पढ़ाई,लिखाई आदि के खर्च की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है जिसके कारण मुझे बेटीयों को पढ़ाने और पालन पोषण करने में काफी पररशानियो झेलनी पड़ रही है। शशि ने बताया कि उसके पति रमेश साहू कई वर्षों से परिवार को छोड़कर अलग रहते है जिसके चलते दोनो लड़कियों और लड़के के पढ़ाई ,लिखाई और पालन पोषण के लिए घर के ही पास नाश्ते का छोटा सा होटल संचालित करती है परन्तु होटल की कमाई से गुजारा करने में मुश्किल हो रही है। शशि ने बताया कि लड़कियों को निःशक्त योजनान्तर्गत लाभ दिलाने जब नगर निगम पहुंची तो अधिकारियों ने 2011 की सर्वे सुंची में नाम नही होना बताया जिसके कारण उक्त योजना में सक्षम हितग्राही होने के बावजूद लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!