Advertisement
क्राइमपुलिसबिलासपुर

दैहिक शोषण के आरोपी का सूचना देनेवाले को 10 हजार का इनाम

बिलासपुर 3 अप्रैल। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर और शादी करने का झांसा देकर एक युवती से अनाचार करने के आरोपी को पुलिस ढूंढ नहीं पाई। अंतत: इस मामले में एसपी को पुलिस रेग्यूलेशन का उपयोग करना पड़ा है। एसपी ने आरोपी की सूचना देने या गिरफ्तार कराने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार करगीरोड कोटा गुलिया परिसर निवासी अमित कन्नौज पिता रामकुमार कन्नौज (35) ने 2008 से 2011 तक एक युवती को रेलवे में नौकरी लगाने का झासा दिया और उससे शारीरिक संबंध बनाया। युवती से उसने 6 लाख 48 हजार 150 रुपए भी ले लिए। इसी बीच युवती को यह जानकारी लगी कि अमित शादीशुदा है, उसकी पत्नी का नाम आकांक्षा कन्नौज है। इस पर युवती ने आरोपी से रकम की मांग की। आरोपी ने कुछ रकम वापस तो की, लेकिन शेष रकम को उसने नहीं दिया। इस पर युवती ने एसपी से शिकायत की थी, जिस पर सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 420 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस कई बार आरोपी के कोटा, उसलापुर स्थित घर में गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी हमेशा फरार हो जाता था। आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिसे पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है।

error: Content is protected !!