बिलासपुर 6 अप्रैल। नगर पालिका तिफरा के अध्यक्ष ने बिल्डर रविन्द्र पाटनवार पर तालाब तक कच्ची सड़क बनवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इससे नगर पालिका विकास अवरुद्ध हो रहा है। दूसरी ओर, बिल्डर ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई कच्ची सड़क नहीं बनवाई है। मामले में जांच होनी चाहिए,जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
तिफरा नगर पालिका निवासी रविंद्र पाटनवर का कहना है कि उन्होंने पालिका अध्यक्ष रामू साहू के खिलाफ एक अप्रैल को अवैध रूप से मिट्टी खनन करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद मिट्टी खुदाई पर रोक लगा दी गई थी खोदाई में लगी हाइवा और मशीन थाना सिरगिट्टी में जप्त है। इससे नाराज होकर अध्यक्ष अब उन्हें फंसाने की साजिश रच रहे हैं। उनका आरोप है कि अध्यक्ष साहू ने अपने सहयोगी सागर बंजारे से निस्तारी तालाब तक जाने एक कच्ची सड़क बनवाई है। इसी सड़क को अब उनका बताया जा रहा है। इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए कि किसने सड़क बनवाई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।