Advertisement
स्वास्थ्य

पानी है हिचकी का रामबाण इलाज, आइये जानते है इसके और भी उपाए

ताज़ाख़बर36गढ़:- अक्सर हमें हिचकी आने लगती हैं और हमारे दिमाग में सबसे पानी आता हैं की पानी पी लेने से यह दूर हो जाएगी और कई बार होता भी यही हैं | जल्दी जल्दी खाना , तीखा खा लेना जैसे कई कारण हैं जिनकी वजह से हमें हिचकी आती हैं | पानी हमारे शरीर की कई सारी समस्यायों का इलाज हैं और यह हिचकी में भी बहुत कारगर हैं | आइये जानते हैं की क्यों आती हैं हिचकी और पानी इसमें क्यूं हैं कारगर |

बॉडी और लंग्स के बिच इ डायफ्राम होता है, जिसके अगल बगल रिब्स में सिकुड़न होने के कारण हिचकी आती है | हिचकी के दौरान पानी पीने से सिकुड़ा हुआ डायफ्राम कुछ देर में नार्मल हो जाता हैं और अपने सही स्थान में पहुच जाता हैं जिससे हिचकी दूर हो जाती हैं |

पानी पीने से शरीर का यंत्रिका तंत्र सामान्य होता हैं और हिचकी आना बंद हो जाती हैं | इसीलिए हिचकी आने पर पानी पीना सबसे बड़ा उपाय माना गया हैं |

हिचकी के अन्य घरेलू इलाज –

नीम्बू  और शहद

नीम्बू और शहद के इस मिश्रण को चाटने से हिचकी आना बंद हो जाती हैं | एक चम्मच शहद ले और इसमें आधा नीम्बू निचोड़े और इसे चाट ले , कुछ ही देर के बाद आपकी हिचकी बंद हो जाएगी

Photo Courtesy: fitnessncure

काली मिर्च

काली मिर्च का सेवन हिचकी का रामबाण इलाज हैं | लगभग दो से तीन काली मिर्च ले और इसमें थोड़ी सी चीनी या मिश्री मिलाएं और इस मिश्रण को खा ले जिससे थोड़ी देर बा हिचकी आनी बंद हो जाएगी , दरअसल चीनी के सेवन से डायफ्राम सामान्य हो जाता हैं | आप इस दौरान पानी भी पी सकते हैं

Photo Courtesy: punjabkeshri

शहद और अरंडी का तेल

अगर आपको हिचकी आ रही है तो एक चम्मच हनी तथा अरंडी के तेल को मिक्स करे और इसे उंगलियों से चाटे तुरंत ही हिचकी बंद हो जाएगी

Photo Courtesy: findhomeremedy

मूंगफली या मक्खन

अगर आपको लगातार हिचकी आ रही हैं और रुक नहीं रही हैं तो आप इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं | एक चम्मच मूंगफली का मक्खन ले और इसे निगल जाए जिससे आपको आराम मिलेगा | अगर आपके पास मूंगफली का मक्खन नहीं हैं तो आप इसकी जगह साधारण मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं

Photo Courtesy: alibaba

पुदीना

अगर हिचकी बहुत तेज आ रही हैं और नहीं रुक रही तो आप पुदीने के पत्ते चूसे , इसके अलावा आप इसमें थोड़ी सी चीनी मिला सकते हैं | यह हिचकी रोकने का सबसे कारगर उपाय हैं और आसान भी

Photo Courtesy: itslife

जीभ बाहर निकाले

यह तरीका बहुत कम लोगो को पता होगा लेकिन हिचकी आने पर जीभ निकालना सबसे कारगर उपाय हैं | हिचकी आने पर जीभ बहार निकाले और तेजी से सांस ले जिससे तुरंत प्रभाव से हिचकी आना बंद हो जाएगी और आपको आराम मिलेगा

Photo Courtesy: khoobsurati

हिचकी से बचने के लिए हमेशा धीरे धीरे खाना खाएं और आराम से पानी पियें |

error: Content is protected !!