बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 12 नवंबर को होने जा रहे मतदान से ठीक दो दिन पहले घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य के चहुंमुखी विकास के दावे किए। अमित शाह ने कहा कि राज्य के विकास के लिए कृषि सिंचाई योजना के लिए 45 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 500 करोड़, भिलाई प्लांट का विस्तार 9350 करोड़ समेत 18 हजार करोड़ रूपये केन्द्र की बीजेपी सरकार ने दिया है। इसके साथ ही, अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी कर राज्य की जनता से कई वादें किए हैं।
आइये जानते हैं घोषणा पत्र की खास बातें-
1-घोषणा पत्र में बीजेपी ने यह वादा किया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लघु एवं सीमांत किसानों और भूमिहीन कृषि मजदूरों को एक हजार रूपये प्रति महीने पेंशन दी जाएगी।
2-अगले पांच वर्षों में किसानों को 2 लाख नए पंप दिए जाएंगे।
3-दलहन और तिलहन किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी।
4-लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़कर 1.5 गुणा हो जाएगा।
5-छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें और वर्दी दी जाएगी
6-पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा, महिलाओं को अपने व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। जबकि, 20 नवंबर को राज्य में दूसरे चरण का मतदान होना है। वोटों की गिनती 11 दिसंबर की जाएगी। उधर, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भी शनिवर को घोषणा पत्र जारी किया है।