Tuesday, March 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: गन तंत्र पर भारी पड़ा गणतंत्र, पहले चरण...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: गन तंत्र पर भारी पड़ा गणतंत्र, पहले चरण में हुई करीब 60 फीसदी वोटिंग…देखें कहां हुआ कितना मतदान…


देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की शुरुआत आज छत्तीसगढ़ से हो गई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सीटों के लिए वोटिंग की गई। इन 18 सीटों में से नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान हुआ, जबकि अन्य 8 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वो​ट डाले गए। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने नक्सलियों के गनतंत्र पर भारत के गणतंत्र की इबारत लिखी। नक्सल प्रभावित इन सभी इलाकों में 60 फीसदी वोटिंग हुई, जो छत्तीसगढ़ में मतदान का रिकॉर्ड है।

खबरों के अनुसार, सुबह से ही हर मतदान बूथ पर लोगों की खासी भीड़ देखी गई। इन 18 विधानसभा सीटों पर सोमवार को दोपहर 1 बजे तक 25.15 फीसदी वोट पड़े, इसके बाद अचानक से मतदान प्रतिशत बढ़ा और दोपहर तीन बजे तक 47.18% वोटिंग हुई। शाम साढ़े चार बजे तक सभी 18 सीटों पर 56.58% वोटिंग दर्ज की गई। अब मतदान बंद कर दिया गया है और जो लोग मतदान परिसर में हैं, बस अब वही वोट डाल पाएंगे। पहले चरण के लिए 18 सीटों पर 190 उम्मीदवार मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।

कहां हुआ कितना मतदान

शाम 4.30 बजे तक छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में 56.58% मतदान दर्ज किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोंडागांव में 61.47%, केशकाल में 63.51%, कांकेर में 62%, बस्तर में 58%, दंतेवाड़ा में 49%, खैरागढ़ में 60.5%, दोरनागढ़ में 64 % और खुज्जी में 65.5% वोटिंग रिकॉर्ड की गई। वहीं सूत्रों ने बताया कि राजनांदगांव में 68 फीसदी वोटिंग हुई है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!