Advertisement
आस्थाज़िला प्रशासनबिलासपुर

लूथरा शरीफ मामला: अकबर बख्शी की कमेटी को झटका, राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने किया कमेटी को भंग… खादिमान कमेटी को एसडीएम मस्तूरी ने विधिवत प्रभार दिलाया…

बिलासपुर/ लूतरा शरीफ स्थित हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह र.ह की दरगाह में शनिवार को मस्तूरी एसडीएम ने छ.ग. राज्य वक़्फ़ बोर्ड रायपुर के आदेश पर दरगाह के खादिमान मुतवल्ली कमेटी को विधिवत पूर्ण प्रभार दे दिया है।

मालूम हो कि छ.ग. राज्य वक़्फ़ बोर्ड रायपुर ने सैय्यद अकबर बख्शी की अध्यक्षता वाली 50 सदस्यी वाली दरगाह इन्तेजामियाँ कमेटी को कई आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया है। मस्तूरी एसडीएम वीरेंद्र लकड़ा ने वक़्फ़ बोर्ड के आदेश पर कमेटी के अध्यक्ष अकबर बख्शी को नोटिस जारी करते हुए शनिवार 23 फरवरी को सुबह 11:00 बजे प्रभार देने को आदेशित किया था। नोटिस तामील करने वाले जब लुतरा स्थित कमेटी के कार्यालय पहुंचे तब दरगाह कार्यालय में ताला लटका मिलने पर कार्यालय में नोटिस चस्पा कर दिया। शनिवार को समयानुसार एसडीएम मस्तूरी वीरेंद्र लकड़ा लुतरा शरीफ पहुंचे तब वर्तमान कमेटी के कोई भी उपस्थित नही थे।

इस पर एसडीएम ने सीपत तहसीलदार राजकुमार साहू, सीपत थाना प्रभारी व पटवारियों की उपस्थित में विधिवत कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनवाया और दरगाह कार्यालय, लंगर खाना,सहित दान पेटियों का ताला तोड़कर खादिमान मुतवल्ली कमेटी के सज्जादानशीन हाजी मान खान,हाजी शेर मोहम्मद,हाजी बशीर खान, हाजी मोहम्मद शरीफ,हाजी जाकिर मोहम्मद,हाजी साबिर खान को दरगाह हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह, शाही नूरानी मस्जिद व दारुल उलूम फैज़ाने बाबा इंसान अली लुतरा शरीफ को पंजीकृत वक़्फ़ संपत्ति के समुचित प्रबंध एवं विकास व्यवस्था का प्रभार सौपा गया।

error: Content is protected !!