Advertisement
देश

जानिए राष्ट्रपति पद से हटने के बाद रामनाथ कोविंद को कितनी पेंशन और क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं…

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कार्यकाल खत्म होने से पहले अगले राष्ट्रपति की नियुक्ति की जाएगी। ये आप सबको पता है कि राष्ट्रपति भारत के प्रथम नागरिक होते हैं। इसके अलावा वह तीनों सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ भी होते हैं। भारत में राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। आइए जानें एक राष्ट्रपति को राष्ट्रपति होते हुए क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं और राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद क्या-क्या सुविधा होती है।

भारत के राष्ट्रपति को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

-भारत के राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख प्रति माह और अन्य भत्ते जिसमें मुफ्त चिकित्सा, आवास और उपचार की सुविधा (पूरे जीवन) प्रदान की जाती है।

-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन में रहते हैं, जिसमें करीब 340 कमरे हैं।

-इसके अलावा भारत के राष्ट्रपति को भारत सरकार अन्य खर्चों जैसे राष्ट्रपति आवास, स्टाफ, भोजन, अतिथि आदि पर सालाना लगभग 22.5 मिलियन (22.5 करोड़) रुपये खर्च करती है।

-राष्ट्रपति को सुरक्षा के लिए कस्टम-बिल्ड ब्लैक मर्सिडीज बेंज S600 (W221) पुलमैन गार्ड दी जाती है।

-वहीं अधिकारिक

भारत के पूर्व राष्ट्रपति को क्या सुविधाएं मिलती हैं…?
– भारत के पूर्व राष्ट्रपति को 1.5 लाख मासिक पेंशन (7वें वेतन आयोग के बाद) मिलती है।

-पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी को 30,000 रुपये प्रतिमाह की सचिवीय सहायता मिलती है।

– राष्ट्रपति के अनुमोदन अधिनियम के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के पास सचिवीय कर्मचारियों और कार्यालयों के लिए 60,000 रुपये तक खर्च करने का प्रावधान है।

– कम से कम 8 कमरों का मकान मिलता है।

– 2 लैंडलाइन, एक मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड और इंटरनेट कनेक्शन मिलता है।

मुफ्त बिजली-पानी से लेकर ड्राइवर भी फ्री

-भारत के पूर्व राष्ट्रपति को मुफ्त बिजली और पानी भी दिए जाते हैं।

-इसके अलावा कार और ड्राइवर भी दिए जाते हैं।

-एक व्यक्ति के साथ भारत में प्रथम श्रेणी के टिकट द्वारा मुफ्त चिकित्सा सहायता, ट्रेन और हवाई यात्रा भी दी जाती है।

-5 लोगों का निजी स्टाफ और सभी सुविधाओं के साथ मुफ्त वाहन दिया जाता है।

– दिल्ली पुलिस सुरक्षा और 2 सचिव भी दिए जाते हैं।

रिटायरमेंट के बाद कहां रहेंगे रामनाथ कोविंद?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को रिटायरमेंट के बाद 12 जनपथ पर घर देने की तैयारी चल रही है। ये बंगला दिल्ली के लुटियंस जोन के सबसे बड़े बंगलों में से एक है। हालांकि अभी तक उनके नाम पर आवंटन नहीं हुआ है। इस बंगले में 2020 से पहले तक पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रहते थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनका नया पता ये घर हो सकता है, घर में रेनोवेशन का काम जोरों पर है।

error: Content is protected !!