Advertisement
शिक्षा

बिलासपुर: लाला लाजपत राय स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा हमर तिरंगा सप्ताह का आयोजन, निकाली प्रभात फेरी…

बिलासपुर। ‘हमर तिरंगा’ कार्यक्रम के नाम से विद्यार्थियों एवं समुदाय के मध्य देशभक्ति का जज्बा विकसित करना और अपने संविधान के प्रति आस्था जताना। स्कूल एवं समुदाय को आपस में जोड़कर या ‘हमर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उसमें अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना। आधुनिक परिस्थतियों में स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ने हेतु संकल्प लेना है।

इसी कड़ी में लाला लाजपत राय खपरगंज स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा हमर तिरंगा सप्ताह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता ,स्लोगन प्रतियोगिता, देशभक्ति एकल गीत, समूह गीत ,रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

आज प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें प्राथमिक शाला के बच्चे भारत माता पूर्वी शर्मा, पीहू सासमल, अरुणा तिवारी आर्मी मैन, सिद्धार्थ कुमार साहू, अरुण सक्सेना भीमराव अंबेडकर, रानी लक्ष्मीबाई खुशबू वैष्णव, जानवी चतुर्वेदी, दक्षता साहू, मयंक यादव नेताजी आदि बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वेशभूषा में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति करण किया गया। प्रभात फेरी लाला लाजपत राय स्कूल से निकलकर खपरगंज, ईदगाह चौक, कंपनी गार्डन, देवकीनंदन चौक से होते हुए वापस अपने शाला तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें शाला के प्राचार्य राजेश गुप्ता, प्रधान पाठक शैलेंद्र सिन्हा, श्रीकांत चतुर्वेदी, श्रीमती रिचा तिवारी, सरिता सराफ, सावित्री नायक, करुणाश्री, राजेश्वरी तिवारी, श्रद्धा सुषमा सिंह, तनुप्रिया, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान रहा।

error: Content is protected !!