Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइमACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर सब इंजीनियर, भैरमगढ़ नपं में बिल पास...

ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर सब इंजीनियर, भैरमगढ़ नपं में बिल पास करने ठेकेदार से मांग रहा था 1.30 लाख रुपये…

छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बीजापुर जिले में एक इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंजीनियर भैरमगढ़ नगर पंचायत में पदस्थ है। वह ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 1.30 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। ठेकेदार ने इस पूरे मामले की शिकायत जगदलपुर एसीबी में कर दी थी। रिश्वत की बात सही पाए जाने पर योजना बनाकर इंजीनियर को 50 हजार रुपये के साथ दबोचा गया।

एसीबी-ईओडब्ल्यू एसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि एएसपी अमृता सोरी ध्रुव के मार्गदर्शन में एसीबी जगदलपुर की टीम ने मंगलवार को बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ठेकेदार ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी। ठेकेदार ने नगर पंचायत भैरमगढ़ में निर्माण कार्य किया है। बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार से सब इंजीनियर 1.30 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था।

आरोपी से पूछताछ कर रही एसीबी

ठेकेदार और सब इंजीनियर के बीच किस्तों में 1.30 लाख रुपये देने की सहमति बनी। मंगलवार को ठेकेदार को योजना के तहत पहली किस्त की राशि देकर भेजा गया। ठेकेदार से 50 हजार रुपये लेते सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव को उसके कार्यालय में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा-7 (क), 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!