Advertisement
अन्य

आपके मोबाइल फोन में दिखें ये संकेत तो समझें हैक हो चुका है स्मार्टफोन, ऐसे खुद को करें सुरक्षित…

How Hackers Hack Phone: अक्सर आप लोगों से सुनते होंगे कि फोन हैक हो गया। आए दिन हैकिंग से जुड़ी खबरें सुनने को मिल जाती...

How Hackers Hack Phone: अक्सर आप लोगों से सुनते होंगे कि फोन हैक हो गया। आए दिन हैकिंग से जुड़ी खबरें सुनने को मिल जाती होंगी। पर ये सवाल है कि हैकर्स किस तरह से ऐसा करते हैं। वैसे सभी के लिए ये समझना कठिन है। पर कुछ तरीके हैं जिनसे आप हैकिंग से बच सकते हैं।

देखा जाए आज के समय आपका स्मार्टफोन काफी महत्वपूर्ण होता है। हैकर्स के लिए तो यह संपत्ति से कम नहीं है। इसलिए हैकर्स आपके स्मार्टफोन को हैक करने के लिए हर की कोशिश करते हैं। देखा जाए तो आपके स्मार्टफोन में आपका जरूरी डाटा होता है। हालांकि अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो खुद को हैकिंग से बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि हैकर्स कैसे लोगों को फंसाते हैं।

हैकिंग सॉफ्टवेयर

• हैकर्स आपके स्मार्टफोन को हैकिंग सॉफ्टवेयर की मदद से हैक करते हैं। यह सबसे चर्चित तरीका है। इसमें हैकर्स या तो खुद आपके स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर डाल देते हैं या फिशिंग मेल का उपयोग करते हैं। हैकर्स अक्सर दो तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें एक तो काफी लोकप्रिय Trojan है और दूसरा तरीका की-लॉगिंग का है।

• अब की-लॉगिंग के बारे में बताएं तो यह किसी स्टॉकर की तरह काम करता है। आपके स्मार्टफोन में मौजूद ऐसे सॉफ्टवेयर की मदद से हैकर्स की समझ में आ जाता है कि आप क्या टाइप कर रहे हैं, स्मार्टफोन स्क्रीन पर कहां टैप कर रहे हैं और किससे फोन पर बात कर रहे हैं।

• ट्रोजन एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जिसका काम ही आपके स्मार्टफोन से बेहद जरूरी डेटा चुराना होता है। ऐसे मालवेयर की मदद से हैकर्स आपके फोन से क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन और बहुत कुछ चुरा सकते हैं।

ये हैं फोन हैक होने के कुछ संकेत

• अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है तो आप आसानी से इसकी जांच कर सकते हैं। दरअसल हैक होने पर आपके स्मार्टफोन में कुछ संकेत नजर आते हैं। आज हम आपको ऐसे ही संकेत के बारे में बताते हैं।

• आपके स्मार्टफोन को हैक कर लिया गया है तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से खत्म होगी।

• आपका स्मार्टफोन धीरे-धीरे काम करेगा और जल्द काम करेगा।

• हैंडसेट में कई ऐप्स चलते-चलते बंद हो जाएंगे या फिर फोन ऑफ हो जाएगा और खुद ऑन भी हो जाएगा।

• आपके स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा डेटा खर्च होगा। इसमें आपको एक्स्ट्रा SMS और दूसरे चार्ज भी नजर आएंगे।

किस तरह फंसाते हैं लोगों को?

• इसमें सबसे आसान और पॉपुलर तरीका फिशिंग अटैक है। इससे आप हैकिंग का अंदाजा लगा सकते हैं। यह उसी तरह से हैं जैसे मछली को चारा डालकर फंसाया जाता है। उसी तरह से हैकर्स को फिशिंग मेल, ऑफर या SMS के जरिए लोगों को फंसाते हैं। हैकर्स किसी मेल या मैसेज में एक अननोन लिंक भेजते हैं और उस पर क्लिक करते ही आपके फोन में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है।

• दूसरा तरीका है ब्लूटूथ हैकिंग। देखा जाए तो प्रोफेशनल हैकर्स ऐसे डिवाइस का उपयोग करते है, जो वल्नरेबल डिवाइसेस की खोज में रहते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन का ब्लूटूथ हरदम ऑन रहता है, तो हैकर्स 30 फीट की दूरी से आपके फोन को हैक कर सकते हैं।

• सिम कार्ड स्वैपिंग भी एक लोकप्रिय हैकिंग तरीका है। 2019 में ट्विटर के सीईओ तक का सिम कार्ड स्वैपिंग के जरिए हैक कर लिया गया था। इस तरह की स्वैपिंग के लिए हैकर्स आपके सिम ऑपरेटर को आपके आधार पर स्मार्टफोन करते हैं और सिम रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं। जैसे ही हैकर को न सिम कार्ड मिल जाता है, आपका ओरिजनल सिम कार्ड काम करना बंद कर देता है।

कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित?

• अगर आप इस इंटरनेट की दुनिया में खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको एक्टिव रहना होगा। वैसे ये भी नहीं है कि आप एक सेटिंग करके खुद को हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। आपको लगातार ऐसी प्रैटक्टिस बनाए रखनी होगी, जिससे आप कोई गलती ना करें और हैकर्स के जाल में ना फंसे।

• हरदम अपने स्मार्टफोन को अपडेट करते रहे। अपने स्मार्टफोन को ही नहीं बल्कि इसमें इस्तेमाल हो रहे ऐप्स को भी अपडेट करते रहें, जिससे कर्स को कोई लूपहोल ना मिले।

• अपनी ऑनलाइन लाइफस्टाइल को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
• पब्लिक वाईफाई, चार्जिंग स्टेशन का उपयोग करने से बचे।
• कोई अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, भले ही वो मैसेज किसी जानने वाले ने ही क्यों ना भेजा हो।
• ब्लूटूथ और वाईफाई को इस्तेमाल नहीं करने पर बंद रखें।

error: Content is protected !!