बिलासपुर। धूमा-सिलपहरी रोड पर करीब दो महीने पहले हुए सड़क हादसे में नौ मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मवेशियों के मालिकों की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अब गायों के लापरवाह मालिकों की पहचान करने के लिए इनाम की घोषणा की है।
16 जुलाई 2023 को हुए इस हादसे में सड़क पर घुमते हुए मवेशियों को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे नौ मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और धूमा-सिलपहरी रोड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक बिंदेश्वर देशलहरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और उसका वाहन भी जब्त कर लिया।
मवेशी मालिकों की तलाश
हालांकि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गायों के मालिकों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का मानना है कि गायों को लापरवाही से खुला छोड़ने के कारण ही यह हादसा हुआ। चूंकि किसी ने भी मवेशियों पर अपना दावा नहीं किया है, इसलिए यह मामला और अधिक गंभीर हो गया है।
सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजनेश सिंह ने कहा है कि मवेशियों को लापरवाहीपूर्वक खुला छोड़ने वाले मालिकों की जानकारी देने वालों को पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि हादसे में शामिल गायों के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह कदम भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।