बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र में लिफ्ट मांगकर जबरन वसूली और मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम खगेश कुमार साहू (22) है, जो केवटाडीह टांगर, थाना पचपेडी, जिला बिलासपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और मोटरसाइकिल को ज़ब्त कर लिया है।
प्रार्थी अनिष सिंह चौहान ने पुलिस को दिए अपने लिखित आवेदन में बताया कि 13 सितंबर 2024 को वह कसडोल से अपने कार्य समाप्त कर अकेले अपने मोटरसाइकिल पर बिलासपुर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम मस्तुरी के ठेला पर उन्होंने गुटखा खरीदने के लिए रुकावट की। इसी दौरान एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र करीब 20-22 वर्ष थी और जिसने सफेद शर्ट पहन रखी थी, ने उनसे मस्तुरी मोड़ तक लिफ्ट मांगी।
कुछ ही दूरी पर पहुँचने पर युवक ने प्रार्थी को रुकवाया, जहाँ एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। अचानक ही युवक ने प्रार्थी पर हमला करना शुरू कर दिया और पैसे की मांग की। भयभीत होकर प्रार्थी ने अपने मोबाइल फोन से पेटीएम के माध्यम से 5000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद आरोपी ने प्रार्थी से 2500 रुपये और मांगे और फिर से मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के बाद प्रार्थी ने थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी खगेश कुमार साहू को उसके निवास स्थान केवटाडीह टांगर में दबिश देकर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को वह मोबाइल फोन भी सौंप दिया, जिसका इस्तेमाल उसने अपराध के दौरान किया था। पुलिस ने मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को ज़ब्त कर लिया है। आरोपी खगेश कुमार साहू को 14 सितंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है और प्रार्थी की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है, और पुलिस ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों को लिफ्ट देने से पहले सावधानी बरतें।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैसे सामान्य दिखने वाले लोग भी अपराध में लिप्त हो सकते हैं, और लोगों को सतर्क रहना चाहिए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सका।