Thursday, June 19, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, छह...

बिलासपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी में लिप्त एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से कुल 15 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स जब्त की गई है। यह कार्रवाई बीते तीन दिनों में थाना सिविल लाइन, थाना रतनपुर और एसीसीयू टीम के संयुक्त प्रयास से की गई।

दिल्ली से ट्रेनों के जरिए हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई

पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि दिल्ली से एक व्यक्ति उत्कल एक्सप्रेस के जरिए एमडीएमए लेकर बिलासपुर आ रहा है। सूचना के आधार पर उसलापुर स्टेशन पर घेराबंदी कर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रदीप कुमार को पकड़ा, जिसके पास से एमडीएमए बरामद हुआ। पूछताछ में प्रदीप ने खुलासा किया कि उसे यह ड्रग्स दिल्ली निवासी शुभम दत्त ने सौंपी थी।

कार्रवाई का विस्तार: चार और आरोपी कार समेत गिरफ्तार

शुभम पर नजर रखने के दौरान पुलिस को पता चला कि वह वाराणसी होते हुए बिलासपुर की ओर बढ़ रहा है। रतनपुर क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट लगाकर पुलिस ने शुभम दत्त को उसके तीन साथियों – सुमित कुमार (दिल्ली), रितेश शर्मा (मस्तूरी) और राजू सिंह (चकरभाठा) के साथ एक कार में पकड़ा। तलाशी लेने पर कार से भी एमडीएमए बरामद हुई।

एक और गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन से

इसी अभियान के दौरान पुलिस ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से आ रहे एक अन्य तस्कर विवेक कुमार (करौली, राजस्थान) को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा। उसके पास से भी 3 ग्राम एमडीएमए जब्त की गई।

अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह गिरोह दिल्ली से ट्रेनों के माध्यम से ड्रग्स को हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भेज रहा था। आरोपी रेलवे पार्सल सेवा और व्यक्तिगत माध्यम दोनों का इस्तेमाल कर रहे थे। गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से ट्रेनों में सफर कर ड्रग्स पहुंचाते थे ताकि कानून की नजर से बच सकें।

एसएसपी की अगुवाई में अभियान जारी

एसएसपी राजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस समन्वित अभियान में पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि ड्रग तस्करी की इस चेन को पूरी तरह खत्म करने के लिए छानबीन जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:

  1. प्रदीप कुमार – सोनीपत, हरियाणा
  2. शुभम दत्त – दिल्ली
  3. सुमित कुमार – दिल्ली
  4. रितेश शर्मा – मस्तूरी, छत्तीसगढ़
  5. राजू सिंह – चकरभाठा, छत्तीसगढ़
  6. विवेक कुमार – करौली, राजस्थान

बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में अब पुलिस और भी सख्त और सतर्क हो गई है। अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क को उजागर कर पुलिस ने न केवल क्षेत्र को बड़ी आपराधिक गतिविधि से मुक्त किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि ड्रग्स जैसे अपराधों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest