Saturday, June 21, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर: सिरगिट्टी में युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, सिर व गले...

बिलासपुर: सिरगिट्टी में युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, सिर व गले पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका…

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कन्या शाला के पीछे एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में बरामद की गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय शिव नायक के रूप में हुई है, जो सिरगिट्टी क्षेत्र का ही निवासी था। युवक के सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की स्थिति को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि मौत सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई। शव कन्या शाला के पीछे पौनी पसारी इलाके में मिला था, जो आमतौर पर सुनसान रहता है।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर मिले चोटों के निशान काफी संदिग्ध हैं और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगी।

पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके।

इस घटना के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और जांच जारी है। अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि इस रहस्यमय मौत का सच जल्द सामने आए और दोषियों को सजा मिले।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest