बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया। वारदात की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान में मदद मिल सकती है।
पीड़िता शांति सुधा ने बताया कि एक स्कूटी सवार युवक कुरियर बॉय बनकर उनके घर पहुंचा। पार्सल डिलीवरी के बहाने उसने उन्हें गेट पर बुलाया और जैसे ही वे बाहर आईं, युवक ने गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मानें तो हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, और अपराधी नए-नए बहानों से घरों में मौजूद महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं। इस मामले ने फिर एक बार सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सावधानी ही सुरक्षा है
इस घटना के बाद पुलिस और समाजसेवियों की अपील है कि घर में अकेली मौजूद महिलाएं अनजान व्यक्तियों को देखकर दरवाजा न खोलें। पार्सल या अन्य किसी भी डिलीवरी के नाम पर आने वाले व्यक्ति की पहले ठीक से पहचान करें।
ऐसी घटनाएं यह साफ इशारा करती हैं कि सतर्कता और जागरूकता ही खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी है।