बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित गुंबर पेट्रोल पंप में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पेट्रोल कम डालने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 7 से 8 पंप कर्मचारी मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार युवक पेट्रोल भरवाने के लिए गुंबर पेट्रोल पंप पहुंचा था। युवक ने जब पेट्रोल कम डालने पर आपत्ति जताई और इसका विरोध किया, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने पहले युवक से बहस की और फिर देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए। पंप कर्मियों ने युवक को चारों ओर से घेर लिया और उसे लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि जब उसने पेट्रोल कम डालने की बात कही, तो कर्मचारी आक्रोशित हो गए और उसके साथ जमकर मारपीट की गई। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब गुंबर पेट्रोल पंप में इस तरह की शिकायत सामने आई हो। पहले भी कई उपभोक्ताओं ने यहाँ कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना ने शहर में पेट्रोल पंपों की निगरानी और उपभोक्ता अधिकारों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।