बिलासपुर। शहर में सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी कर लोकप्रियता पाने की होड़ अब युवाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। ऐसा ही एक मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कार में खतरनाक स्टंट कर इंस्टाग्राम रील पोस्ट करने वाले बदमाश ‘रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय’ व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 मई को सरकण्डा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक कार में स्टंट करते हुए वीडियो बना रहा है और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय (उम्र 25 वर्ष, निवासी प्रभात चौक, चिंगराजपारा) को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस से उलझ गया और बोला, “क्या मैं इंस्टाग्राम में रील नहीं बना सकता?”। उसकी इस हुज्जतबाजी से माहौल और अधिक उग्र हो गया।
इसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम ने क्षेत्र में अशांति फैलाते दो अन्य व्यक्तियों – बाल मुकुन्द यादव उर्फ छोटू (उम्र 29 वर्ष, निवासी डबरीपारा, साइंस कॉलेज) और विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व (उम्र 29 वर्ष, निवासी स्कूल चौक, चिंगराजपारा) को भी पकड़ा। ये दोनों अपने घर के पास गाली-गलौज कर क्षेत्र की शांति भंग कर रहे थे। पुलिस की समझाइश के बावजूद ये दोनों भी वाद-विवाद पर उतर आए।
घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई, जिन्होंने तत्काल तीनों अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में तीनों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का स्पष्ट संदेश:
सरकण्डा पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति, स्टंटबाजी, हुड़दंग और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।