बिलासपुर। शहर में कार्यरत एक फोटो पत्रकार और उनके पिता पर जानलेवा हमले के मामले ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। यह हमला 23-24 मई की दरमियानी रात कुछ शराबी और नशेड़ी तत्वों द्वारा किया गया। इस घटना के बाद प्रेस क्लब बिलासपुर ने तत्काल एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, अखलाख खान, सुनील शर्मा, रामप्रताप सिंह, लोकेश वाघमारे, पंकज गुप्ते, जितेंद्र थवाइत और गुड्डा सदाफले सहित कई पत्रकार शामिल थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस गंभीर मामले में दोषियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है, और जिन पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था
प्रेस क्लब की मांग पर पुलिस ने यह भी निर्णय लिया है कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों का बायोडाटा — नाम, पता और मोबाइल नंबर — संबंधित थानों में रखा जाएगा। इसका उद्देश्य आपात स्थिति में उन्हें त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करना है।
साथ ही, पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए थाना-स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने का सुझाव भी दिया गया है, जिस पर पुलिस प्रशासन ने सकारात्मक रुख अपनाया है। इसके लिए प्रेस क्लब को क्षेत्रवार पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है।
फर्जी पत्रकारों पर भी होगी निगरानी
प्रेस क्लब ने उन कथित पत्रकारों पर भी चिंता जताई जो पुलिस कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं और जिनका पत्रकारिता से कोई वास्तविक संबंध नहीं है। क्लब ने पुलिस से ऐसे तत्वों को तवज्जो न देने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि ऐसे लोगों की पहचान कर संबंधित संस्था को जानकारी दी जाएगी, जिससे पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे और पुलिस-पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय बना रहे।
प्रेस क्लब ने जताया आभार
शेखर गुप्ता के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई को प्रेस क्लब ने सराहा और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने में पीछे नहीं हटेंगे और समाज के सजग प्रहरी की भूमिका में किसी भी दबाव में नहीं आएंगे।