विलासपुर, कोटा (छत्तीसगढ़)। स्कूल फीस के नाम पर 27 अभिभावकों से 8 लाख से अधिक रुपये ठगकर फरार होने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जाशिल एस.एम. जेहान (पिता जाफर मोहम्मद, उम्र 39 वर्ष, निवासी मध्य नगरी चौक, बिलासपुर, थाना सिविल लाइन) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पूर्व में सेंट जेवियर हाई स्कूल रानीसागर कोटा में बतौर लेखापाल (Accountant) पदस्थ था। अपनी नियुक्ति का फायदा उठाते हुए उसने स्कूल में पढ़ने वाले 27 विद्यार्थियों के अभिभावकों से फीस के नाम पर करीब ₹8,02,600 की राशि अपने निजी खाते में ट्रांसफर करवा ली और वह यह राशि स्कूल के खाते में जमा किए बिना फरार हो गया।
प्राचार्य की लिखित शिकायत के आधार पर कोटा थाना में धारा 408, 420 भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की धारा 66(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चेतना अभियान के अंतर्गत इस मामले की गहन जांच शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी जाशिल एस.एम. जेहान को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे एवं आरक्षक 1056 भोप साहू की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की तत्परता से स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब आरोपी से ठगी गई राशि की बरामदगी और अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश में जुटी है।