बिलासपुर।
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने के गंभीर मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस के साइबर सेल और सिटी कोतवाली थाना टीम की संयुक्त जांच के बाद की गई।
पीड़ित तरुण उपाध्याय, उम्र 26 वर्ष, निवासी गोंडपारा (थाना सिटी कोतवाली) ने 1 अप्रैल 2025 को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका फोटो और मोबाइल नंबर उपयोग कर एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई है। उस फर्जी प्रोफाइल में पीड़ित के मंगेतर, परिवार और परिचितों की तस्वीरें लगाकर उनके खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ पोस्ट की गईं।
पीड़ित का यह भी आरोप था कि पहले भी इसी मोबाइल नंबर के जरिए चैटिंग की गई थी, जिसे साइबर सेल की मदद से बंद कराया गया था। अब दोबारा उसी तरह से नई फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस कार्रवाई और आरोपियों की पहचान:
थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 177/2025, धारा 79(3)(5) भारतीय न्यायक प्रतिरूप संहिता (BNS) एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्वा (म.पु.से.) के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा मेटा प्लेटफार्म से मोबाइल नंबरों और आईपी एड्रेस की जानकारी जुटाई गई।
जांच में तीन आरोपियों की पहचान हुई:
- अरूण कुमार कंवर पिता प्रहलाद सिंह कंवर, उम्र 21 वर्ष, निवासी मानीभाठा ग्राम पोड़ी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।
- संगीता वर्मा पिता राम खिलावन वर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी अमलीपारा मस्जिद चौक, पोड़ी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।
- कौशिल्या कुमारी कंवर पिता चमरा सिंह कंवर, उम्र 25 वर्ष, निवासी डिपरापारा ग्राम पोड़ी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।
इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें दिनांक 31.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडे, सउनि गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक गोकुल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक पुष्पा खरे और प्रेम कुमार की विशेष भूमिका रही।
बिलासपुर पुलिस ने की अपील:
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान लिंक, संदिग्ध प्रोफाइल या फर्जी पहचान से सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल से संपर्क करें।