बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हिर्री थाना अंतर्गत ग्राम खरकेना में एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक ज़मीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की बहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांच परिजनों के खिलाफ हत्या की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक फेकूराम ध्रुव अपने भाइयों लेखूराम और नारद ध्रुव के साथ पैतृक ज़मीन पर खेती करते थे। ज़मीन के आधिकारिक दस्तावेज़ों में सिर्फ फेकूराम और लेखूराम का नाम दर्ज था, फिर भी फेकूराम अपने छोटे भाई नारद को हिस्सेदारी देना चाहता था। यही बात लेखूराम को नागवार गुज़रती थी। वह पहले से ही इस हिस्सेदारी का विरोध करता रहा था और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।
■ योजना बनाकर किया गया हमला
8 जून की सुबह करीब 8:30 बजे, जब फेकूराम अपने घर के बाहर बैठा था, तभी लेखूराम ध्रुव अपनी पत्नी महेशिया, बेटे मिलाप, ईश्वर, और शुभम के साथ वहां पहुंचा। सभी ने मिलकर बुजुर्ग फेकूराम पर लाठी और टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया।
नंदनी ध्रुव के अनुसार, मिलाप और ईश्वर ने लाठी से पीटा, जबकि शुभम ने टंगिया से फेकूराम के गुप्तांग के पास वार किया। गंभीर रूप से घायल फेकूराम वहीं गिर पड़ा और परिजनों ने तत्काल उसे 108 एंबुलेंस की मदद से बिल्हा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
■ हत्या की नीयत से किया गया हमला: बहू का आरोप
मृतक की बहू नंदनी ध्रुव का कहना है कि यह हमला साजिश के तहत और हत्या की नीयत से किया गया। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पहले से योजना बनाकर यह क्रूर कृत्य किया।
■ पुलिस ने दर्ज किया मामला, धाराएं भी गंभीर
हिर्री पुलिस ने इस मामले में लेखूराम ध्रुव, महेशिया ध्रुव, मिलाप ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, और शुभम ध्रुव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं —
धारा 103(1)-BNS (हत्या), 191(2)-BNS (आपराधिक साजिश), व 191(3)-BNS (पूर्व नियोजित हमला) के तहत गंभीर आपराधिक मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपियों की तलाश और आगे की जांच जारी है।
■ गांव में भय और आक्रोश
यह पारिवारिक हत्याकांड गांव के लोगों के लिए दहशत और स्तब्धता का कारण बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार, ज़मीन विवाद को लेकर पहले भी परिवार में तनाव था, लेकिन किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि भाई ही भाई की जान ले लेगा।