Friday, July 11, 2025
Homeराजनीतिपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरा: पीएम मोदी पर तीखा हमला,...

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरा: पीएम मोदी पर तीखा हमला, ट्रिपल इंजन सरकार पर भी साधा निशाना…

बिलासपुर, 13 जून 2025 – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे, लेकिन इस दौरे में उनका अंदाज़ पूरी तरह सियासी दिखाई दिया। कार्यक्रम में भाग लेने से पहले छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

पूर्व सीएम ने बातचीत की शुरुआत हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की घटना से की। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इसे एक “बहुत बड़ी और दुखद घटना” बताया।

लेकिन इसके बाद उनका अंदाज़ एकदम बदला और उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कई तीखे आरोप लगाए। बघेल ने प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा,

“आज तक उन्होंने अपना सर्टिफिकेट नहीं दिखाया। वे कुपढ़ और अनपढ़ प्रधानमंत्री हैं।”

उन्होंने कटाक्ष भरे लहज़े में आगे कहा,

“ऐसे बयान देना कि ‘हम बदलते हैं तो मौसम बदलता है’, या ‘बादल में रडार काम नहीं करता’, और ‘नाली के सीवरेज से गैस बनेगा’ – यही दर्शाता है कि देश किसके हाथों में है।”

इस टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ भवन में मौजूद कांग्रेस नेताओं के बीच हंसी का माहौल बन गया।

बिजली संकट और शिक्षा प्रणाली पर भी उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही बिजली कटौती को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा,

“बिजली का साय साय जाना आम बात हो गई है। सरकार के पास न विज़न है, न प्रबंधन।”

शिक्षा व्यवस्था पर भी बघेल ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में हजारों स्कूल बंद हो रहे हैं और राज्य सरकार इसे ‘युक्तियुक्तकरण’ का नाम देकर शिक्षा के बुनियादी ढांचे को ही खत्म कर रही है।

ट्रिपल इंजन सरकार पर भी साधा निशाना

बघेल ने केंद्र, राज्य और निगमों में भाजपा की सत्ता को ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ बताते हुए आरोप लगाया कि इस इंजन में सिर्फ जुमले भरे गए हैं, विकास नहीं। उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ प्रचार पर चल रही है, और जनता की समस्याओं से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest