Sunday, November 16, 2025
Homeराजनीतिईडी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भूपेश बघेल का हमला...

ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भूपेश बघेल का हमला – कहा, “ईडी भाजपा की राजनीतिक शाखा बन गई है”

रायपुर।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी को लेकर की गई सख्त टिप्पणी के बाद बघेल ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर लिखा कि यह टिप्पणी सीधे तौर पर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है और ईडी की कार्यशैली पर एक करारा तमाचा है।

बघेल ने कहा, “अब यह स्पष्ट हो चुका है कि ईडी, जो एक स्वायत्त जांच एजेंसी मानी जाती है, वास्तव में भाजपा की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है।” उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को दो टूक कहा कि वह अपना काम करे और राजनीतिज्ञों को राजनीति करने दे। यह टिप्पणी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह केंद्र की जांच एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग की ओर इशारा करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब उनके बेटे चैतन्य बघेल अभी भी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। उन्हें कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल शुरू से ही इस कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दे रहे हैं।

भूपेश बघेल ने लिखा, “ईडी का इस्तेमाल अब जांच के लिए नहीं, बल्कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए हो रहा है। भाजपा देशभर में अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए इस संस्था का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है।”

सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी को लेकर दी गई टिप्पणी न केवल संस्था की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि न्यायपालिका को भी अब ईडी की भूमिका पर संदेह होने लगा है। यह विपक्षी दलों के उस आरोप को बल देता है, जिसमें वे लंबे समय से कह रहे हैं कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग केवल गैर-भाजपाई सरकारों और नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का हथियार की तरह प्रयोग कर रही है।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest