Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़अमित जोगी ज्ञापन के बहाने बिल्डर साहू का बंधक प्लाट को रिलीज...

अमित जोगी ज्ञापन के बहाने बिल्डर साहू का बंधक प्लाट को रिलीज करने लगाई कलेक्टर से गुहार

बिलासपुर। कलेक्टर से ज्ञापन की आड़ में मुलाकात और अपनी ही पार्टी के विशेष सदस्य की भूमि को रिलीज़ करवाने के लिए मरवाही विधायक अमित जोगी द्वारा क्यो गुहार लगाई गई।

बीते मांगलवार को विधायक अमित जोगी अपने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सिटी कोतवाली के बेरोजगार गुमटी व्यापारियों के व्यवस्थापन एवं जिले के किसानों के हितों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 का भुगतान के संबंध में जिलाधीश के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा इसी दौरान ज्ञापन की आड़ में बातों ही बातों में अपनी ही पार्टी के एक पदाधिकारी एवं शहर के नामी बिल्डर एस आर साहू व जोगी कांग्रेस के नेता ब्रजेश साहू की बंधक ज़मीन को रिलीज़ करने की गुहार लगाई। प्रदेश में नवगठित पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के पदाधिकारी और शहर के गीतांजलि कंस्ट्रक्शन के नाम से प्रसिद्ध एस आर साहू के भाई ब्रजेश साहू जिन्होंने अभी अभी अपनी राजनीती का सफर शुरू किया है, तथा आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव में जनता कांग्रेस की ओर से बिलासपुर विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में भी देखा जा रहा है। यही नही ब्रजेश साहू पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी एवं अमित जोगी के खास कहलाते भी है जिन्होंने आज के समय मे शहर के कई इलाकों में कंस्ट्रक्शन के काम भी चल रहे है। इन सारे समीकरणो से यही लगता है कि जब गुमटी व्यापारियों और किसानों की समस्या के साथ साथ मौखिक रूप से अमित जोगी ने बिलासपुर कलेक्टर से बिल्डर के काम को देखने की गुहार लगा रहे है जिसपर कलेक्टर पी दयानंद ने प्रकरण को दिखवा लेने की बात कही है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest