2003 में हुए बहुचर्चित विधायक खरीद फरोख्त मामले में सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट आने के बाद आज वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डे ने हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर कर मामले में संलिप्त दोषियों के खिलाफ दुबारा सीबीआई ,एनआईए या कोई और जाँच के लिए याचिका दायर किया गया है। वीरेंद्र पाण्डे का कहना है की उनको फंसाया गया है अगर वे दोषी है तो और लोग भी इसमें दोषी है। इस वजह से फिर से जाँच होंनी चाहिए।