छत्तीसगढ़बिलासपुर

उज्जवला योजना की धीमी गति से कलेक्टर नाराज, फूड इंस्पेक्टरों को शो कॉज नोटिस

31 जनवरी तक सूखा राहत मुआवजा वितरित के निर्देश लोकसुराज में प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से हो निराकरण – कलेक्टर बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद ने उज्जवला योजना की धीमी प्रगति पर जमकर नाराजगी व्यक्त की। श्री दयानंद ने सभी फूड इंस्पेक्टरों को शो कॉज नोटिस देने का निर्देश दिया। कलेक्टर आज मंथन सभागार में साप्ताहिक समय सीमा में मामलों का निपटारा करते हुए रहे उन्होंने उज्जवला गैस कनेक्सन की प्रगति की जानकारी ली। खाद्य विभाग की तरफ से गैस कनेक्सन वितरण के आंकड़े पता चलने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। श्री दयानंद ने पात्र हितग्राहियों को तेजी से कनेक्सन वितरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने 31 जनवरी तक सूखा राहत के तहत मुआवजा वितरित करने के निर्देश देते हुये कहा कि समयसीमा में किसानों को मुआवजा का वितरण हो जाना चाहिये। राजस्व संबंधी मामलों के लंबित होने पर कलेक्टर ने कहा कि यदि लंबित मामलों को समय सीमा पर नहीं निपटाया गया तो राजस्व निरीक्षक और पटवारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री दयानंद ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि फर्जी धान खरीदी बिल्कुल नहीं होनी चाहिये। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में औचक निरीक्षण के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने बैठक में लोकसुराज के पहले चरण में मिली शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोकसुराज की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाये। बैठक में सौभाग्य योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा शिविर लगाकर तेजी से विद्युत कनेक्सन देने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने विधायक निधि के कार्यों का शीघ्रता से प्राक्कलन करने के निर्देश देते हुये कार्य कराने को कहा। लोकनिर्माण विभाग को थोक फल सब्जी उपमंडी तिफरा हेतु पहुंच मार्ग निर्मित करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने भूजल का अनाधिकृत दोहन एवं जलकर भुगतान न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। श्री दयानंद ने देवरीखुर्द में पेयजल किल्लत दूर करने के लिये पीएचई विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि समयसीमा के अंदर पेयजल समस्या का निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन स्कूल परिसरों में ट्रांसफार्मर लगे हैं उन्हें जल्द से जल्द अन्य जगह लगाया जाए। उद्यान विभाग के अधिकारियों को फलों के उत्पादन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने 26 जनवरी को सभी जगह गरिमामय तरीके से गणतंत्र दिवस आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर के डी कुंजाम, जिला पंचायत सीईओ फरीहा आलम सिद्दिकी एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!