Advertisement
छत्तीसगढ़नगर निगमबिलासपुर

तीन बीबीयों के लिए तीन मकान की मांग, नगर निगम तोड़ूदस्ता के उड़े होश

बिलासपुर। स्लम मुक्त शहर निर्माण के लिए बिलासपुर नगर निगम द्वारा स्लम इलाको में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आज अजीबो गरीब मामला सामने आया जहाँ एक व्यक्ति ने निगम अधिकारियों के सामने तीन पत्नी होने की बात कहते हुए तीनो के लिए अलग-अलग मकान दिलाने की मांग कर डाली जिससे अधिकारियों का भी दिमाग सकते में आ गया।

मामला है सरकण्डा के रिकांडो बस्ती का जहाँ शनिवार को निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की जा रही थी। अतिक्रमण हटाओ दस्ता यहाँ निवासरत लालसिंह के मकान को तोड़ने पहुँचा तो लालसिंह ने निगम अधिकारियों के सामने स्वमं की तीन पत्नियां होने बात का हवाला देते हुए तीनो पत्नियों के रहने के लिए तीन अलग-अलग मकान देने की शर्त रख डाली जिसे सुन निगम अधिकारियों के होश उड़ गए। जबकि नगर निगम ने लालसिंह को मकान के बदले मकान देने की शर्त पर उसका मकान खाली करवाया और जब मकान आबंटन की बात आई तो अधिकारियों ने नियमो का हवाला देते हुए अलग-अलग तीन मकान देना असंभव होना बताया। उन्होंने शासन की योजनान्तर्गत नियम बताते हुए कहा कि एक परिवार में केवल एक मकान का आबंटन किया जाता है और अगर कोई तीन पत्नियां रखता है तो नियम के विपरीत अलग से कोई लाभ नही दिया जाता है। वहीँ अतिक्रमण दस्ते द्वारा मकान तोड़ने के बाद से लालसिंह अपनी पत्नियों के साथ सड़क पर रहने मजबूर होना पड़ रहा है जबकि लालसिंह ने बताया कि मकान तोड़ने निगम ने उसे कोई नोटिस नही दीया और मकान तोड़ दिया अब उसे अलग-अलग मकान भी नही दिया जा रहा है। जिस कारण उसका परिवार रास्ते मे आ खड़ा हुआ है।

error: Content is protected !!