Advertisement
कांग्रेसबिलासपुरराजनीति

“क्यों” के बाद गठुवन तेल का विज्ञापन … देखते ही याद आएगा सीवेज का दर्द …शैलेष पाण्डेय

मंत्री अग्रवाल की वाल पेंटिंग के बाजू में अब नया विज्ञापन

बिलासपुर 23 मार्च। शहर विधानसभा में जुबानी तीर को एक और धार मिल गई है। किसी ने नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल की वाल पेंटिंग के बाजू में गठुवन तेल का विज्ञापन छपवा दिया है। इस पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय ने कहा है कि यह गजब का विज्ञापन है। सामने भैया का नाम और बाजू में दर्द निवारक तेल का विज्ञापन। लोगों को सहज ही सीवेज का दर्द याद आएगा। इसके साथ ही तेल की बिक्री हो जाएगी।

कांग्रेस नेता पांडेय का कहना है कि आजकल शहर के शुभचिंतक लगातार जनता का दर्द समझते हुए कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसके कारण समस्त शहर को क्यों सोचना पड़ रहा है। इससे सत्ता में खलबली मची हुई है और उनकी रातों की नींद उड़ गई है। अब एक नया शुभचिंतक आया है, जिसने सीवरेज के कारण शहर की पीड़ा को देखते हुए और सड़कों की दुर्गति को समझते हुए जनता का दर्द आत्मसात किया और अब बीजेपी की चौथी बार सरकार और भैया की वाल पेंटिंग के बगल में शरीर का दर्द दूर करने की दवा का भी जिक्र कर दिया है। समझदार व्यक्ति यह जानता है कि जैसे ही भैया का नाम देखेंगे लोग, उनको अपना दर्द भी याद आएगा और फिर इस तेल की बिक्री भी हो जाएगी।

error: Content is protected !!