हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि शमी अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन इस समय उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। ऐसे में शमी के चाहने वाले अभी से उनके लिए दुआएं मांगने लगे हैं। दरअसल शमी के साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीटर पर शमी की सलामती के लिए एक संदेश लिखा है।
इस हादसे में क्रिकेटर की आंख बाल-बाल बच गई और उनके माथे पर दस टांके भी आए हैं। हादसा होने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां का अभी तक कई बयान सामने नहीं आया है। शमी के लिए पिछले कुछ दिन मानसिक तौर पर काफी कड़े बीते क्योंकि उन पर पत्नी हसीन जहां ने गंभीर आरोप लगाए थे।