Advertisement
स्वास्थ्य

घुटनों या पीठ के दर्द से एल्युमिनियम फ्वॉइल दिलाएगा आराम, ऐसे करें इस्तेमाल

घुटनों या पीठ के दर्द से एल्युमिनियम फ्वॉइल दिलाएगा आराम, ऐसे करें इस्तेमाल

उम्र बढ़ जाने के बाद घुटनों और कमर जैसे जगहों में दर्द होना आम बात है। अब बात आती है कि इस दर्द को ठीक कैसे किया जाए। दर्द से राहत पाने के लिए बाजार में कई तरह की दवाइयां भी उपलब्ध है लेकिन, क्या आपको पता है कि इनका आपके शरीर पर कितना ज्यादा साइड-इफ़ेक्ट होता है, जो आपको मौत तक पहुँचा सकता है। तो चलिए उस इलाज को जानते हैं, जिसका आपके शरीर पर किसी भी तरह का साइड-इफ़ेक्ट नहीं होता है और इसे सरलता से इस्तेमाल भी किया जा सकता है

इस्तेमाल करें एल्युमीनियम फ्वाइल का

कई इलाज में शामिल है एल्युमीनियम फ्वाइल का इस्तेमाल। आमतौर पर इसका इस्तेमाल तो खाना या मिठाई को पैक करने के लिए किया जाता है। लेकिन, इसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने पीठ या कमर के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। consumer हेल्थ केयर के मुताबिक़ रूस, जापान, चाइना आदि कई देशों में इस भयंकर दर्द से छुटकारा पाने के लिए एल्युमीनियम फ्वाइल का इस्तेमाल किया जाता है।वहाँ मौजूद डॉक्टर्स भयंकर दर्द से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल करने के ही सलाह देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

कैसे करें एल्युमीनियम फ्वाइल का इस्तेमाल

जैसा कि हमने बताया कि इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आपके शरीर के जिस भी भाग में दर्द हो रहा हो तो आप उसे एलुमिनियम फ्वाइल से ढक दें। फ्वाइल आपके बदन से फिसले न इसलिए आप इसके ऊपर taping कर दें या फिर बैंडेज लगा दें। इसे कम से कम 1 घंटे तक उस हिस्सें में लगा रहने दें जहाँ दर्द हो रहा हो। अगर आप इसका इस्तेमाल रात में सोते वक्त करते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा

इस्तेमाल करने से पहले कुछ नोटिस

ध्यान रहे इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार ही करें। अगर आप इसका इस्तेमाल 1 बार से ज्यादा करते हैं तो इसके काम करने के प्रोसेस में काम आने वाली एनेर्जी से आपके सेहत पर बुरा असर पड़ेगा और आपको कई साइड-इफ़ेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है

कैसे ठीक करता है यह दर्द

यह बात रूसी और चीनी डॉक्टर्स सिद्ध कर चुके हैं कि इसके इस्तेमाल से दर्द से बड़े ही आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके पीछे का तथ्य वास्तव में मायना रखता है। दरअसल, इनके मुताबिक़, जब आप अपने शरीर के हिस्से में एल्युमीनियम फ्वाइल को बांधते हैं तो आपके शरीर में मौजूद स्टोर्ड बायो एनेर्जी में हलचल होती है और वह जिस हिस्से में एल्युमीनियम फ्वाइल लगी है उस हिस्सें में लौटती है। अगर आप एल्युमीनियम फ्वाइल को अपने दर्द वाले हिस्से में लगाते हैं तो इससे बायो एनेर्जी दर्द वाले हिस्से मे प्रवाहित होती है और इस कारण से आपके दर्द पर असर होता है और आपको आराम मिलता है। ऐसे ही अगर फ्वाइल को देर तक बांधे रहा जाए तो यह कुछ दिनों के लिए दर्द को गायब कर सकता है।इसलिए, डॉक्टर्स इसका इस्तेमाल रात में सोते वक्त करने को कहते है।

error: Content is protected !!