Advertisement
कांग्रेसबिलासपुर

बिलासपुर विधानसभा टिकट के लिए शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र ने ठोंकी दावेदारी… सैकड़ों समर्थकों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपी अर्जी

बिलासपुर-(ताज़ाख़बर36गढ़) जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व रविंद्र सिंह ने भी बिलासपुर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी ठोंक दी है। उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को कांग्रेस भवन पहुंचकर दावेदारी संबंधित फार्म ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन और विनोद साहू को सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कांग्रेस से टिकट दिया जाता है तो वे भाजपा को हराने में अपना पूरा दमखम लगा देंगे।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शेख गफ्फार, जुगल गोयल, चंद्रहास शर्मा, पंचराम सूर्यवंशी, संजय दुबे, भास्कर यादव, प्रशांत पांडेय, भरत कश्यप, राजेश शुक्ला, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, योगेश पिल्ले, कमलेश दुबे, काशी रात्रे, ऋषि पांडेय, अभयनारायण राय, लाल्टू घोष, बबलू केशरवानी, राजेश केशरी, बंटी सिंह, आशुतोष शर्मा, राधेश्याम सिंह, सुबोध केशरी, बबलू कुरैशी, बबलू पुरी, मनीष साहू, रितिक सिंह, विनोद जवाहर, परेश श्रीवास्तव, दिलीप साहू, उत्तम चटर्जी, सन्नी चौहान, दिलीप पाटिल, संजय यादव, दिनेश ध्रुव, मंजिल यादव, दिनेश मुदलियार, केशव गोरख, अजय गुप्ता, राहुल दुबे, विजय शर्मा, सुजीत मिश्रा, बंटी यादव, नरेंद्र सिंह, बापी डे, कमल देवांगन, राकेश सोनी, अनिल सिंह, संगीत मोइत्रा, सुभाष सिंह, खुशाल दास वाधवानी, सुनील सिंह, अमन तिवारी, सूरज गुप्ता, मो. आदिल, सत्यजीत बावरे, पिंटू आडिल, उदय गंगवानी आदि कांग्रेस नेता मौजूद थे।

 पारिवारिक पिरिष्ठभूमि और राजनीति सफ़र:-

रविंद्र सिंह जिला शहर कांग्रेस कमेटी का पूर्व शहर अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही कांग्रेस पार्षद दल ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया था। नगर निगम के सबसे बड़े वार्ड विनोबा नगर से पार्षद भी रहे। संभागभर के सबसे बड़े कॉलेज सीएमडी से छात्र संघ सचिव भी रहे व गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी परिक्षेत्र एनएसयूआई के अध्यक्ष के साथ ही लंबे समय तक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिलाध्यक्ष के रूप में छात्र व युवा राजनीति को दिशा देते रहे हैं। वर्तमान में बिलासपुर जिला ग्रामीण व शहर के स्थाई आमंत्रित सदस्य हैं। पत्नी सीमा सिंह भी सबसे लंबे अन्तर से जीत दर्ज कर निगम की पार्षद रह चुकी हैं। वहीं छोटे भाई राघवेंद्र सिंह सीएमडी कॉलेज के छात्रसंघ के अध्यक्ष व एनएसयूआई बिलासपुर के जिला व शहर अध्यक्ष के साथ छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, जिला शहर महामंत्री जैसे पद पर रहकर संगठन को मजबूती प्रदान किया है। इनका पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेसी रहा है। आज से सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस भवन पहुंचकर बिलासपुर विधानसभा से आवेदन किया है।

error: Content is protected !!