Advertisement
देश

डाक घरो की नई योजना, मात्र 1500 रुपये में खाता खुलवाइये और हर महीने 5000 से ज्यादा कमाए

 (ताज़ाख़बर36गढ़) देश में तेजी से बढ़ती महंगाई के इस दौर में देश के डाक घरो ने देशवासियों के लिए एक खुशखबरी दी है। अब पोस्ट ऑफिस आप अपनी नौकरी के साथ-साथ हर महीने 5 से 6 हजार रुपये अलग से भी कमा सकते है। 

दरअसल पोस्ट ऑफिस विभाग ने हाल ही में एक नई योजना लागु करने की घोषणा की है। इस स्कीम का नाम है ‘पोस्ट ऑफिस मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम’। इस स्किम के तहत आपको एक छोटा सा निवेश कर के पोस्ट ऑफिस में एक खता खुलवाना होगा और आपको  पोस्ट ऑफिस की तरफ से हर महीने अधिकतम 5500 रुपये की इनकम की गारंटी दे दी जाएगी। इस खाते को मात्र1500 रुपये  में खुलवाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक खबर  है कि पोस्ट ऑफिस विभाग ने यह योजना तेजी से घटते अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लागू कि है। गौरतलब है कि देश में इंटरनेट टेक्नोलॉजी आने के बाद से बड़ी संख्या में लोगों ने  डाक घरो के जरिये खत भेजना बंद कर दिया और इस वजह से  डाक घरो की  कमाई का सबसे बड़ा जरिया बंद हो गया था। अब डाक घरो ने बैंकों की तर्ज पर चल कर लोगों को लुभाने के लिए इस नई स्कीम की योजना बनाई है।

error: Content is protected !!