Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर: विधायक शैलेश पांडेय ने कलेक्टर और एसपी से पूछा- क्या जनता को खाना खिलाना अपराध है, जमकर निकाली भड़ास…कहा-कोर्ट तक खिंचूंगा

बिलासपुर: विधायक शैलेश पांडेय ने कलेक्टर और एसपी से पूछा- क्या जनता को खाना खिलाना अपराध है, जमकर निकाली भड़ास...कहा-कोर्ट तक खिंचूंगा

बिलासपुर। अपने सरकारी बंगले में पहुंचे गरीबों को राशन वितरण कर रहे विधायक शैलेश पांडेय पर पुलिस ने एफआईआर कर दी है, जबकि व्यवस्था संभालने के लिए विधायक ने ही पुलिस को बुलाया था। उन्होंने सवाल उठाया है कि लॉकडाउन के बाद भी इतनी भीड़ कैसे उनके बंगले तक पहुंच गई। एफआईआर के दूसरे दिन यानी कि सोमवार को मीडिया के सामने विधायक पांडेय बिलासपुर कलेक्टर और एसपी पर भड़क गए। उन्होंने यहां तक कहा कि क्या आप जनता को खाना खिला रहे हैं। आप तो जनता पर लाठियां बरसा रहे हैं। अत्याचार कर रहे हैं जनता पर। मैं आप लोगों को कोर्ट तक खिंचूंगा।

देखिए वीडियो… 

error: Content is protected !!