Advertisement
बिलासपुरराजनीति

बिजली कटौती बंद नही की गई तो युवा मोर्चा करेगा उग्र आंदोलन, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन में पूरे देश में अग्रणी रहा है लेकिन आज कांग्रेस शासनकाल में बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है, उक्त आरोप युवा मोर्चा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ने लगाते हुए कहा कि लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर युवा मोर्चा इसके पूर्व प्रत्येक मंडलों में स्थापित विद्युत विभाग कार्यालय पहुॅचकर ज्ञापन भी सौंप चुका था, लेकिन उसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंगी। सिंह ने कहा कि आये दिन बिजली कटौती जिस प्रकार की जा रही है इससे आम नागरिक परेशान एवं हलाकान है जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति में जो बाधा उत्पन्न की जा रही है उसे तत्काल दुरूस्थ किया जाये।

युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, आशीष तिवारी, मुकेश राव, वैभव गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्थादन में पूरे देश में अग्रणी रहा है। तत्कालीन भाजपा शासनकाल के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन जब से छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बिजली कटौती लगातार की जा रही है। दिन-दिन भर बिजली गुल रहती है। न्यायधानी में यह हाल है तो ग्रामीण अंचलों में क्या दुर्दशा होगी। इन नेताओं ने कहा कि अगर बिजली कटौती बंद नही की गई तो युवा मोर्चा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के दिशा निर्देशा एवं मार्गदर्शन में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 मंडलों के युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक में एत्र होकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुॅचकर जिला कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर रोशन सिंह, केतन सिंह, नीतिन पटेल, राहुल सराफ, सिद्धार्थ शुक्ला, इंशु गुप्ता, रोहित मिश्रा, विवेक ताम्रकार, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, आशीष तिवारी, मुकेश राव, वैभव गुप्ता, मोनू बाजपेयी, अभिषेक तिवारी, बादल बाकरे, अशोक राजपूत, शौर्य सराफ, श्रीधर शुक्ला, अनीश तिवारी, आयुष कश्यप, मोनू जायवाल, आयुष मंथनपुरवार, रोमिल मौर्य, रवि सिंह, सागर यादव, तुषार राव, आयुष दुसेजा, आयुष, राजा निर्मलकर, राम यादव, सूरज सिंह, आशीष सिंह, विकेश जहदेव, विश्वजीत ताम्रकार, आयुष पाण्डेय, गौरव साहू, राजेश बारीक, नीतिन पाण्डेय, मुकेश मिंज, दिलीप पटेल, आशीष मिश्रा, मनीष पाठक, संदीप केशरी, अमन ठाकुर, आदित्य यादव, अंकित पाठक, सुमित श्रीवास, साहिल भाभा, अवि साहू, अनुष्मान दुबे, मनप्रती छाबड़ा, राम सचदेव, अभिषेक राज, साहिल कश्यप, चिंटु गुप्ता, मुस्ताक मेमन, वरूण दास, तपेश्वर रात्रे, अखिलेश यादव, अरूज मिश्रा, रोहित गेडाम, जितेश यादव, विपिन ठाकुर, अरूण लस्कर, शैलेन्द्र यादव, शान श्रीवास्तव, अमर सिंह, पिंकी नागवानी, सूरज भोसले, आनंद कश्यप, अनिकेत श्रीवास, ऋतिक सूर्यवंशी, निखिल शर्मा, आदित्य साहू, प्रीतेश भोसले, पंकज जायसवाल, गुलशन खांडेकर, संतोष रजक, उमेश यादव, संतोष तिवारी, ओम तिवारी, राहुल महंती, ओमप्रकाश, ध्रुवज्योति मजूमदार, आकाश बेहरा, अंकित, आयुष, अमित, वेंकट राजू, मुकुल, महादेव साहू, राहुल तिवारी, राहुल सिंह, रूपेश यादव, देवर्षि दत्ता, अमर रजक, विक्की रजक, गिरजा यादव, माधव साहू, सरोज यादव, नवीन यादव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!