Advertisement
आस्था

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति सर्व यादव समाज के द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा, विभिन्न समाज के लोगों ने किया स्वागत…

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति सर्व यादव समाज जिला बिलासपुर के द्वारा भव्यता एवं हर्ष उल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली

बिलासपुर।  दिनांक 07.09.2023 दिन गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति सर्व यादव समाज जिला बिलासपुर के द्वारा भव्यता एवं हर्ष उल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जो स्व.बी.आर. यादव जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर वृहस्पति बाजार, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक सदर बाजार गोल बाजार होते हुये लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में सभा के रूप में पर्णित होकर समाप्त हुआ इस शोभा यात्रा में 10,000 से अधिक यादव समाज के लोग शामिल हुये तथा शोभा यात्रा में शहर के विभिन्न जगहों से युवा यादव तथा महिलायें अपने अपने डी. जे. के साथ सैकड़ों सैकड़ों के ग्रुप में निकलकर इस शोभा यात्रा में शामिल हुये। इस शोभा यात्रा का जगह जगह विभिन्न समाज के लोगों ने फल, मीठा, पानी बांटकर तथा शोभा यात्रा में शामिल यादव समाज के एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अध्यक्ष व महिलाओं का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक जिवन्त झांकियां बनाई गई जो पूरे शोभा यात्रा में आकर्षक का केन्द्र बना रहा। क्योंकि उक्त झांकी से समाज तथा प्रदेश एवं देश को संदेश देता हुआ झांकी मुख्य रूप से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, सनातन धर्म निरपेक्ष धर्म, गौ हत्या बंद हो, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाये । हमर संस्कृति हमर पहचान, जय जवान जय किसान, नशा मुक्त हो समाज श्री कृष्ण जी की लीलायें। अहिर रेजिमेंट हक है हमारा, भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की जीवित झांकियां लोगों को लुभा रही थी । रथ में श्री कृष्ण एवं अर्जुन की जीवन्त झांकी भी लोगों के लिये आकर्षक का केन्द्र रहा इस शोभा यात्रा में बिलासपुर शहर के लोगों ने शोभा यात्रियों को जहां जहां पर पानी प्यास लगी वहां वहां पर कई जगह मोटर पंप चालू कर पानी पिलाने में सहयोग किये।

शोभा यात्रा के शुरूवात में शहर के विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी और कृष्ण कुमार राजू यादव शामिल रहे तथा शोभा यात्रा बहुत शांतिपूर्ण ढंग से इतनी संख्या होने के बाद भी बहुत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लालबहादुर शास्त्री में अतिथियों एवं समाज के लोगों के बैठने के लिये एवं पंडाल बनाया गया था तथा शोभा यात्रा पहुंचने के पहले तक लालजी श्रीवास का छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोग मजा ले रहे थे। सभी के लिये भोजन व्यवस्था लालबहादुर शास्त्री स्कूल में किया गया था।

शोभा यात्रा समाप्त होने के बाद मंचिय कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे विष्णु यादव विशिष्ट अतिथि रश्मि सिंह संसदीय सचिव, शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर, अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा बेसिन, संतोष कौशिक, प्रमुख वक्ता रमेश यदु जी, विशिष्ट अतिथि मीनू सुमंत यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, प्रियंका यादव पार्षद, मौजूद रही।

सभा को संबोधित करते हुये विष्णु यादव ने कहा- बिलासपुर जिले भर से यादव समाज के लोग शामिल होकर यह सिद्ध कर दिये कि यादव समाज एक है। तथा इस शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिये दो माह से कड़ी मेहनत और संघर्ष करते आ रहे। तभी तो आज पूरा बिलासपुर यादव मय दिखाई दे रहा है। लगातार प्रयास से यह शोभा यात्रा इतना भव्य रूप से बिलासपुर में दिखाई दिया जिसका श्रेय उन्होंने अपने साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करने वाले साथियों और महिलाओं एवं युवाओं तथा वरिष्ठों को दिया। समाज के लोगों ने इस शोभा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित करते हुये। हमेशा संगठित रहने के लिये कहा।

इस सभा को संबोधित करते हुये रमेश यदु कहा कि भाई विष्णु यादव के नेतृत्व में आज पूरे जिले के यादव समाज एक साथ शोभा यात्रा में 10,000 से अधिक की संख्या में दिखाई दे रहे। पूरा समाज आज इस उत्साही युवक की ओर निहार रहा है। विधायक शैलेष पांडे ने भी कि आज पूरे बिलासपुर जिले यादव समाज इस आयोजन के माध्यम से इतनी बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे है निश्चित रूप से आयोजन करता कि कड़ी मेहनत का परिणाम है। यादव समाज को शुभ कामनाऐं देते हुये समाज को भवन निर्माण के लिये 10 लाख रूपये अपने विधायक निधि से देने का घोषणा किया। श्रीमती रश्मि सिंह, विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, प्रमोद नायक, संतोष कौशिक जी ने भी संबोधित करते हुये श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुये कहा समाज को हमेशा संगठित रहना चाहिये तथा अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार देते हुये यादव समाज को किसी भी तरह से नशे से दूर रहने चाहिए तभी यादव समाज तरक्की करेगा।

इस कार्यक्रम को रामचन्द्र यादव जी लालजी यादव जी, जागेश्वर यादव, अभिमन्यु यादव जी, मनोज छोटू यादव, देवेन्द्र यादव, आयुष यादव, विक्की यादव, मंजीत यादव, दीपक यादव पुकार यादव, विलास यादव, रामफल यादव, रामप्रसाद यादव, मन्नु यादव, मनोहर यादव, कन्हैया यादव, विश्वनाथ, ललित यादव, अजय यादव, सरजू यादव, मनोज यादव, रायसिंह यादव, भरत यादव, उदय यादव, अखिलेश यादव, ईश्वर यादव, बुधराम यादव, मनीराम यादव, दिनेशराम यादव, नंद कुमार यादव, मनीराम यादव, श्रीमती सुनीता यादव, गीता यादव, सरिता यादव, ममता यादव, पुष्पा यादव दुर्गा यादव, हर्षलता यादव, श्रीराम यादव, ए.के. यदु, रामलाल यादव ने सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।

error: Content is protected !!