आस्था

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बैनर तले सतनामी समाज द्वारा सकरी कोटा मोड़ के पास गुरुबालक दास जी की मूर्ति का किया अनावरण…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बिलासपुर जिलाध्यक्ष बिहारी सिंह टोडर ने कहा यह ऐतिहासिक कार्यक्रम और गुरु बालक दास जी की प्रतिमा का अनावरण समाज के लिए एक गौरव की बात है जो हमेशा आपने पूर्वजों व समाज के लिए आपने आप को कुर्बान करने वाले इस महापुरुष हमारे गुरु का याद दिलाते रहेंगे यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बैनर तले सतनामी समाज द्वारा सकरी कोटा मोड़ के पास सुरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास जी की आदमकद मूर्ति का अनावरण समाज के वरिष्ट जानो, मुखिया गणों, बड़े बुजुर्गो एवम समाज के सभी लोगो की उपस्थिति में किया गया, डीजे के साथ तखतपुर से मोटरसाइकिल रैली कोटा मोड़ सकरी के कार्यक्रम में शमिल हुए।

कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए, 6 बजे शाम से भगत गुलेरी का सस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, सर्व प्रथम गुरु बालक दास जी की पूजा अर्चना, आरती पूजा कर मूर्ति अनावरण का कार्य किया गया, उसके बाद मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ज्ञात रहे मूर्ति अनावरण से लेकर पूरे कार्यक्रम समाज की आर्थिक सहयोग से किया गया, दो महीने पूर्व से लेकर कार्यक्रम आज तक का नेतृत्व छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष- संजीव खांडे जी, बिलासपुर जिलाध्यक्ष- बिहारी सिंह टोडर, सतराम लहरे ने किया।

आयोजन समिति में संजीव खांडे जी (प्रदेश उपाध्यक्ष सतनाम महासंघ) बिहारी सिंह टोडर (जिलाध्यक्ष- छ.ग. सतनाम महासंघ) संतराम लहरे जी (अध्यक्ष- अनुसूचित जाति सरपंच संघ तखतपुर ,अमित भारते जी (पार्षद सकरी) लछमी खांडे जी (सरपंच प्रतिनिधि पेंडारी) दरस पनिक जी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सकरी) रहे, इस ऐतिहासिक कार्य के लिए समाज ने मंच पर संजीव खांडे जी, बिहारी सिंह टोडर जी, संतराम लहरे जी सहित पर पूरे संगठन के कार्य करने वाले साथियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यरुप से, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप से डाक्टर एस.एल.निराला जी, डाक्टर डी.आदिले जी, विकास खांडेकर- (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ) बसंत अंचल जी, संजीव खांडे जी (प्रदेश उपाध्यक्ष) बिहारी सिंह टोडर (जिलाध्यक्ष) संतराम लहरे जी ( सरपंच परसदा) अमित भारते जी (पार्षद सकरी) लछमी खांडे जी (सरपंच प्रतिनिधि पेंडारी) दरस पनिक जी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सकरी) होरिलाल माथुर जी (कोषाध्यक्ष प्रदेश सरपंच संघ) संतराम कोट की पूर्व सरपंच, मोर माथुर जी सरपंच तिहलाडीह, संदीप खंडे जी पूर्व पार्षद तखतपुर, राजू खांडे जी सरपंच नारोतिकापा, राजकुमार बंजारे जी सरपंच कपसिया कला, डेविड अनंत जी (उपाध्यक्ष सतनाम महासंघ) अखिलेश कोसले जी- (ब्लाक अध्यक्ष-सतनाम महासंघ) दिलीप रात्रे जी (सरपंच प्रतिनिधि भुण्डा) प्रसांत अनंत जी ( कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष सतनाम महासंघ) श्याम टंडन जी, विवेकानंद दिनकर जी, नरेंद्र दिनकर जी, कोमल दिनकर जी, रमेश संते जी, कौशल माथुर जी, दिलीप कुर्रे जी, प्रमोद कुर्रे जी, रामकुमार कुर्रे जी, पंकज मेरसा जी, दुर्गेश कुर्रे जी, टेक चंद बंजारे जी, संतोष आदिल जी, रितेश खुटे जी, राहुल आनंद जी, कृष्ण जांगड़े जी, राजकुमार बंजारे जी, धर्मेंद्र बघेल जी, बीपी टोडर अशोक कुर्रे, अन्नुमालिक चतुर्वेदी , शशिकांत जांगड़े जी, मनोज खांडेकर जी, हेतराम बनर्जी जी, ऋषि खांडेकर जी मंजू खांडे जी, सुरेश लहरे जी कई राज महंत जी सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!