Sunday, October 6, 2024
Homeक्राइमबिलासपुर: प्रथम हॉस्पिटल के डॉक्टर ने लाश से नहीं निकाली थी किडनी,...

बिलासपुर: प्रथम हॉस्पिटल के डॉक्टर ने लाश से नहीं निकाली थी किडनी, कलेक्टर के आदेश से हुआ दुबारा पोस्टमार्टम…

बिलासपुर। शव से किडनी निकालने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, मृतक के बेटे ने बिलासपुर कलेक्टर शौरभ कुमार से शिकायत की थी कि, उसके पिता के शव से किडनी निकाली गई है। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर कब्र खुदवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया।

उल्लेखनीय है कि, सोन-लोहारसी गांव का निवासी धर्मदास मानिकपुरी एक्सीडेंट में घायल हो गया, जिसका इलाज जिले के प्रथम हॉस्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिर मृतक के बेटे सोमदास ने डॉ. पर किडनी निकालने का गंभीर आरोप लगाया और कलेक्टर और एसपी से शिकायत की। इसके बाद कलेक्टर ने दफनाने के 27 दिनों बाद कब्र खोदवाकर शव के पोस्टमार्टम का आदेश दिया।

स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और कब्र खोदकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि, शव के अंगों के साथ कोई छेड़खानी नहीं की गई है। डॉ. पर बेटे के द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!