क्राइम

बिलासपुर: जुगाडू लिफ्ट के केबल में फंस गई गर्दन, 14 साल के नाबालिग की दर्दनाक मौत, सामान लेकर चौथे मंजिल पर जा रहा था मासूम…

Bilaspur: 14-year-old minor died a painful death after his neck got stuck in the Jugaadu lift cable, the innocent boy was going to the fourth floor with his luggage...

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सामान ऊपर लेकर जाते समय 14 साल के नाबालिग का गला जुगाड़ू लिफ्ट में फंस गया। इससे नाबालिग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नाबालिग के शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। पुलिस ने दुकान पहुंचकर वहां पर काम करने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।

कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। बताया जाता है कि कुछ दिनों से सुमित उनकी दुकान पर आता था। उसकी मां भी भरत के घर पर काम करती है। बुधवार को भी नाबालिग दुकान आया था। लिफ्ट के केबल में फंस गया नाबालिग का गर्दन इसी दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर से कुछ सामान को चौथे मंजिल पर ले जाने के लिए लिफ्ट में डाला गया। नाबालिग भी लिफ्ट पर चढ़ गया। ऊपर जाते वक्त नाबालिग का गला लिफ्ट के केबल में फंस गया। इससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में काम करने वालों ने किसी तरह नाबालिग के शव को लिफ्ट से निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस दुकान संचालक और वहां काम करने वालों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!