Thursday, February 6, 2025
Homeलाइफस्टाइलयुवाओं को धूम्रपान करने के लिए सिनेमा कैसे प्रभावित करता है, जानिए...

युवाओं को धूम्रपान करने के लिए सिनेमा कैसे प्रभावित करता है, जानिए क्या कहते है शोधकर्ता…

भारत दिन प्रतिदिन तरक्की के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है, लेकिन उसी के साथ ही देश में युवाओ की स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही है. किसी समय बच्चे अपने परिवार से हर अच्छी बुरी चीज सिखते थे. लेकिन अब युवाओ ने सिनेमा के कलाकारों को अपना मार्गदर्शक बना लिया है. अपने दोस्तो और परिचितो की होड़ करने के चक्कर में देखते ही देखते बूरी आदतो के शिकार हो जाते है. अपने पंसदीदा कलाकारों की तरह सिगरेट पकड़ कर धूम्रपान करते है. लेकिन वे यह नही जानते की यह सब उनके जीवन को अंधकार की तरफ ले जा रहा है. पर्दे पर कोई कालेज लाइफ से जुड़ी फिल्म आती है तो फिल्म में जिस तरह से कलाकार अपनी कालेज लाइफ में व्यसन करते है, उसे देखकर युवा पीड़ी को लगता है कि ऐसी ही कालेज लाइफ होती है. परिणामस्वरूप उसे फालो करते है.

बिलासपुर: सामान्य परिवारों को नए राशन कार्ड जारी करने के लिए 10 से 17 तक लिए जाएंगे आवेदन…जाने लगने वाले जरूरी दस्तावेज…

जैसे-जैसे लोग धूम्रपान को एक सामाजिक अभिशाप की तरह ले रहे है, वैसे ही फिल्मो में धूम्रपान को एक सकारात्मक रूप से दिखाया जा रहा है. तंबाकू कंपनियां विज्ञापन पर लाखों खर्च करती हैं. और अगर अभी की बात करे तो तम्बाकू के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए फिल्मों, टीवी, और अन्य मीडिया को ही जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. बहुत सारे ऐसे भी शोध हुए हैं, जो टीवी या फिल्मों और बच्चों में धूम्रपान के बीच की कड़ी को जोड़ते हैं, जिसके कारण इस मुद्दे का सामना करने के लिए बहुत सारी कार्रवाई हुई है. एक शोध के अनुसार, जो युवा फिल्मों में अभिनेताओं को धूम्रपान करते हुए देखते हैं, उनमे सिगरेट पिने की तीव्र इच्छा भी जाग्रत होती है. बच्चे फिल्मों और टीवी से कभी प्रभावशाली होते हैं, और अक्सर वे जो देखते हैं उसका अनुकरण भी करते हैं. कई फिल्मों में तंबाकू का उपयोग दिखाया जाता है, भले ही यह सीन फिल्म में किसी काम का नहीं होता है. पर इनका उपयोग फिल्मों में तंबाकू कंपनियों के प्रभाव और धन के कारण किया जाता है.

शिक्षकों के ट्रांसफर की बड़ी लिस्ट जारी…व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षकों की तबादला… देखिये लिस्ट किसका कहां हुआ…

एक अध्ययन में पाया गया कि, फिल्मो में धूम्रपान दृश्य देखने के बाद 15 साल के बच्चों में सिगरेट पीने की कोशिश कम से कम उजागर होने की संभावना थी, उनके तुलना में जो वर्तमान में धूम्रपान करते हैं. अध्ययन से पता चलता है कि 44 प्रतिशत किशोर जो धूम्रपान शुरू करते हैं, वे फिल्मों में धूम्रपान की दृश्य के कारण शुरू करते है. फिल्मों और युवा धूम्रपान व्यवहार में धूम्रपान की दृश्य के बीच एक स्पष्ट संबंध है, और हाल के वर्षों में ऑन-स्क्रीन तंबाकू की दृश्य में कमी ने उसी अवधि में युवा धूम्रपान करने वालों के घटते प्रतिशत में योगदान दिया हो सकता है.

मोटर व्हीकल एक्ट में कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान, छत्तीसगढ़ आ रही ट्रक के ड्राइवर ने तोड़े थे ट्रैफिक नियम…

शोधकर्ताओं का कहना है कि अन्य देशों के पिछले शोधों से भी पता चला है कि धूम्रपान का रवैया और किशोरों का व्यवहार फिल्मों में देखी गई धूम्रपान से प्रभावित होता है. इससे मुकाबला करने के लिए, सार्वजनिक स्वास्थ्य समूह फिल्मों से तंबाकू का उपयोग ना करने के लिए मूवी मेकर्स से आग्रह करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इसी के तहत, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म निर्माताओं के लिए कुछ नियम पेश किए थे. जो कुछ इस प्रकार है.

जिन दृश्यों में दारू पीने के औचित्य या महिमामंडन का प्रभाव होता है उन्हें नहीं दिखाया जाएगा. ग्लैमरस ड्रग की लत को प्रोत्साहित करने या दर्शाने वाले दृश्य नहीं दिखाए जायेंगे.तम्बाकू या धूम्रपान के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए या ग्लैमराइज़ करने वाले दृश्यों को नहीं दिखाया जाएगा.हालाँकि, इन नियमों के आने के बाद भी फिल्मो में धूम्रपान के दृश्य दिखाना फिल्म मेकर्स के लिए आम बात हो गयी है. अब सिर्फ ये देखना बाकि रह गया है कि क्या इस तरह के नियम धूम्रपान को कम करने में कितने सार्थक सिद्ध होते है.

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!